कुर्मी समाज को एक सीट देने की मांग
तारडीह प्रखण्ड के पोखरभिंडा में जदयू कार्यालय में कुर्मी समाज की बैठक हुई, जिसमें आगामी विस चुनाव में दरभंगा से एक सीट की मांग की गई। बैठक की अध्यक्षता दिनकर प्रसाद सिंह ने की। उन्होंने कहा कि एक...
Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाSun, 11 May 2025 06:07 PM

तारडीह प्रखण्ड के पोखरभिंडा जदयू कार्यालय परिसर में शनिवार को दरभंगा जिला कुर्मी समाज की बैठक दिनकर प्रसाद सिंह उर्फ पिंटू सिंह की अध्यक्षता में हुई। इसमें आगामी विस चुनाव में दरभंगा से एक सीट कुर्मी समाज को देने की मांग की गयी। कार्यक्रम का अध्यक्षता व संचालन करते हुए दिनकर प्रसाद सिंह ने कहा कि एक प्रतिनिधिमंडल अपनी मांग को लेकर शीर्ष नेतृत्व से मिलेगा। गंगा प्रसाद सिंह ने कहा कि कुर्मी समाज को एकत्रित करने को लेकर प्रत्येक प्रखण्ड मे बैठक की जाएगी। बैठक में शशि चन्द्र पटेल, मदन राय, अखिलेश सिंह, रामबहादुर सिंह, शिवजी मंडल मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।