Tragic Suicide of Competitive Exam Aspirant in Bihar No Note Found गले में फंदा डालकर युवक ने की खुदकुशी, Patna Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPatna NewsTragic Suicide of Competitive Exam Aspirant in Bihar No Note Found

गले में फंदा डालकर युवक ने की खुदकुशी

भोजपुर जिले के कोइलवर निवासी व्रज बिहारी उर्फ सोनू ने एक लॉज में आत्महत्या कर ली। वह प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घटना स्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाSun, 11 May 2025 06:05 PM
share Share
Follow Us on
गले में फंदा डालकर युवक ने की खुदकुशी

कदमकुआं थाना इलाके में रविवार की सुबह भोजपुर जिले के कोइलवर निवासी व्रज बिहारी उर्फ सोनू ने गले में फंदा डालकर आत्महत्या कर ली। वह एक लॉज में रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा था। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेजा। घटना स्थल से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बताया जाता है कि कोइलवर थाना इलाके के मानाचक गांव निवासी रमेश राय के 23 वर्षीय पुत्र सोनू पटना में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए कदमकुआं थाना इलाके के स्वीट हार्ट लेन स्थित एक लॉज में रहता था।

रविवार की सुबह उसने कमरे का दरवाजा बंद कर लिया और गले में फंदा डालकर पंखे से झूल गया। जिससे उसकी मौत हो गई। इस घटना के बाद पूरे मुहल्ले में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची और दरवाजा को तोड़कर कमरे के अंदर गई। इसके बाद शव को उतरा गया। कदमकुआं थानेदार अजय कुमार ने बताया कि परीक्षा में बराबर असफल होने के कारण वह मानसिक रूप से परेशान था। पूछताछ के दौरान पता चला कि वह लॉज के अन्य छात्रों से ज्यादा बात भी नहीं करता था। उसके परिजनों को सूचना दे दी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।