राजनीतिक पार्टियां स्वार्थ के लिए माथा टेकती हैं, बुद्ध पूर्णिमा पर मायावती बोलीं
बसपा सुप्रीमो मायावती ने सोमवार सुबह पोस्ट कर बुद्ध पूर्णिमा की बधाई दी। समस्त अनुयाइयों को बुद्ध पूर्णिमा पर मुक्त सुखी व समृद्ध जीवन की शुभकामनाएं दीं। इसके साथ विपक्ष पर हमला बोला। राजनीतिक पार्टियां स्वार्थ के लिए माथा टेकती हैं।

बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा है कि विपक्षी पार्टियां महापुरुषों पर की प्रतिमाओं पर वोट की ख़ातिर माथा टेकती हैं ।बसपा सच्चे मन से आदर सम्मन देती है। उन्होंने कहा कि पड़ोसी मुल्कों को भी गौतमबुद्ध के बताए हुए रास्ते पर चलते हुए सीख लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सत्य, अहिंसा, भाईचारा व मानवता के आदर्श ज्योति को दुनिया भर में फैलाकर भारत को जगदगुरु का सम्मान दिलाने वाले तथागत गौतम बुद्ध को आज उनकी जयन्ती पर शत्-शत् नमन। देश और दुनिया में रहने वाले उनके समस्त अनुयाइयों को ’बुद्ध पूर्णिमा’ की हार्दिक बधाई एवं आतंक और द्वेष आदि से मुक्त सुखी और समृद्ध जीवन की शुभकामनाएं।
उन्होंने कहा कि गौतम बुद्ध के ’अप्प दीपो भवः’ अर्थात शिक्षित बनो, खुद ऊपर उठो व अपना प्रकाश स्वयं बनो के सिद्धान्त से ही देश आत्मनिर्भर एवं महान बनेगा। बसपा यूपी में रही अपनी सभी चार सरकारों के दौरान गौतम बुद्ध के आदर्शों पर चलकर सामाजिक परिवर्तन का युग लाने का प्रयास किया, जबकि दूसरी पार्टियां राजनीतिक स्वार्थ के लिए उन्हें माथा टेकते रहते हैं। महान सन्तों, गुरुओं और महापुरुषों के बताए रास्ते पर सही से चलकर लोगों के जीवन को सुखी व सम्पन्न बनाना ही सच्चा राजधर्म। पड़ोसी देशों को भी इससे प्रेरणा लेनी चाहिए।
बसपा की सरकार में यूपी में पहली बार ’क़ानून द्वारा क़ानून का राज’ स्थापित करके ’सबको न्याय व सबके साथ न्याय’ का संविधानिक लक्ष्य/धर्म निभाया गया, जबकि बाद में दूसरी पार्टियों की सरकार में न्याय व क़ानून-व्यवस्था का बुरा हाल। गौतम बुद्ध के आदर्शों के तहत बसपा सरकार ने यूपी के गाँव व ग़रीबों के हित व कल्याण के लिए भी अनेकों योजनाओं को प्रभावी रूप से ज़मीन पर लागू करके ग्रामीण भारत को भी ख़ुश व ख़ुशहाल बनाने का प्रयास किया, जो अच्छे दिन की मिसाल कायम की ।