पराक्रमो विजयते...ऑपरेशन सिंदूर पर अखिलेश यादव की पहली प्रतिक्रिया, मायावती बोलीं-सराहनीय काम
पहलगाम आतंकी हमले के बाद से ही देश भर में एक तरह की बेचैनी थी। हर कोई चाहता था कि भारत, आतंकियों को कड़ा सबक सिखाए और आतंक को पनाह देने वाले पाकिस्तान को भी मुंहतोड़ जवाब दे। हर कोई कार्रवाई की मांग कर रहा था।

भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर पर देश भर में जोश और उत्साह का माहौल है। इस बीच सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों ओर से भारतीय सेना की सराहना के बयान आ रहे हैं। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपने पहले रिएक्शन में कहा- पराक्रमो विजयते...। वहीं बसपा सुप्रीमो मायावती ने इसे भारतीय सेना की गौरवमय और सराहनीय कार्रवाई कहा है।
दरअसल, पहलगाम आतंकी हमले के बाद से ही देश भर में एक तरह की बेचैनी थी। हर कोई चाहता था कि भारत, आतंकियों को कड़ा सबक सिखाए और आतंक को पनाह देने वाले पाकिस्तान को भी मुंहतोड़ जवाब दे। हर ओर से कार्रवाई की मांग की जा रही थी। अब जब भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक में बड़ी संख्या में आतंकवादियों को मार गिराया है तो हर ओर से सेना की तारीफ आ रही है। सपा अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भारतीय सेना के पराक्रम की सराहना की है।
सोशल मीडिया प्लेटफार्म 'एक्स' पर उन्होंने लिखा- 'पराक्रमो विजयते'। इसका अर्थ होता है पराक्रम की विजय। वहीं बसपा सु्प्रीमो और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने 'एक्स' पर लिखा- ‘पाकिस्तान में 9 आतंकी ठिकानों को ध्वस्त करने की भारतीय सेना की ’आपरेशन सिंदूर’ कार्रवाई गौरवमय व सराहनीय।’
यूपी कांग्रेस का पहला रिएक्शन
ऑपरेशन सिंदूर पर यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय ने भी अपनी पहली प्रतिक्रिया में भारतीय सेना की सराहना की है। अजय राय ने कहा कि भारतीय सेना पर हमेशा से हमें नाज है। सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत काफी मजबूत कार्रवाई है। उन्होंने कहा कि सेना आगे भी आतंक को खत्म करने के लिए इसी मजबूती से कार्रवाई करे। अजय राय ने कहा कि आतंकवादियों और पाकिस्तान को कड़ा जवाब देने की सरकार के हर कदम के साथ विपक्ष और सारा देश खड़ा है।