सरस्वती विद्या मंदिर में बजा सायरन, छात्रों ने घायलों को किया रेस्क्यू
Gorakhpur News - गोरखपुर। वरिष्ठ संवाददाता सरस्वती विद्या मंदिर आर्य नगर में बुधवार की सुबह प्रार्थना के

गोरखपुर। वरिष्ठ संवाददाता सरस्वती विद्या मंदिर आर्य नगर में बुधवार की सुबह प्रार्थना के बाद हवाई हमले का सायरन बजे उठा। यहां पर छात्रों ने घायलों को रेस्क्यू किया। मौका था सिविल डिफेंस के जरिए आयोजित मॉक ड्रिल का। भारत और पाकिस्तान के बीच उपजे तनाव के बीच मानक ड्रिल का आयोजन सिविल डिफेंस ने किया । सिविल डिफेंस की कोतवाली प्रखंड की टीम ने छात्रों को राहत एवं बचाव कार्य की जानकारी दी। इस दौरान छात्रों को हमले के सायरन, हमला खत्म होने के सायरन के अंतर बताए गए। उन्हें हवाई हमले के दौरान बमबारी होने पर बचने के तरीके सिखाए गए।
इसके अलावा हमला होने पर घायलों को एक स्थान से दूसरे स्थान तक शिफ्ट करने के तरीकों की भी जानकारी सिविल डिफेंस की टीम ने दी। करीब 5000 छात्रों को यह ट्रेनिंग दी गई। खास बात यह थी कि कक्षा नौवीं के छात्र और इंटरमीडिएट की छात्राओं ने ट्रेनिंग के दौरान घायलों को सुरक्षित निकालने की क्षमता का प्रदर्शन किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।