Operation Sindoor: भारत के ऑपरेशन सिंदूर से भड़का मुस्लिम देश, पाकिस्तान का किया खुला समर्थन
Operation Sindoor: भारतीय सेना के इन हमलों में जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा के कई शीर्ष कमांडरों को निशाना बनाया गया, जो भारत में आतंकी हमलों की साजिश रच रहे थे।

भारतीय वायुसेना ने ‘‘ऑपरेशन सिंदूर’’ के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा और हिजबुल मुजाहिदीन जैसे आतंकी संगठनों के मुख्यालयों को निशाना बनाया है। भारत की इस कार्रवाई पर पाकिस्तान का दोस्त तुर्की भड़का नजर आ रहा है। तुर्की ने पाकिस्तान के प्रति अपनी एकजुटता व्यक्त करते हुए भारत के इस कदम को "अनुचित आक्रामकता" करार दिया है। तुर्की के विदेश मंत्री हाकन फिदान ने पाकिस्तान के उप-प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इशाक दार से फोन पर बात की और भारत के हमलों की निंदा की।
तुर्की का आधिकारिक बयान
तुर्की विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, "तुर्की के विदेश मंत्री हाकन फिदान ने उप-प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इशाक दार से बात कर भारत की अनुचित आक्रामकता के खिलाफ पाकिस्तान के प्रति तुर्की की एकजुटता व्यक्त की। भारत ने पाकिस्तान की संप्रभुता का उल्लंघन किया और निर्दोष नागरिकों की जान ली। उन्होंने क्षेत्रीय सुरक्षा स्थिति के बिगड़ने पर चिंता जताई। दोनों नेताओं ने इस बढ़ती स्थिति पर निकट समन्वय बनाए रखने पर सहमति जताई।"
ऑपरेशन सिंदूर की डिटेल
भारतीय सशस्त्र बलों ने 7 मई की सुबह 1:44 बजे 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान और PoK में नौ आतंकी ठिकानों पर सटीक हमले किए। ये हमले 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में किए गए, जिसमें 25 भारतीय और एक नेपाली नागरिक सहित 26 लोग मारे गए थे। भारतीय रक्षा मंत्रालय ने कहा कि ये हमले "केंद्रित, संयमित" थे, और इसमें किसी भी पाकिस्तानी सैन्य सुविधा को निशाना नहीं बनाया गया।
हमलों में जैश-ए-मोहम्मद (JeM), लश्कर-ए-तैयबा (LeT) और हिजबुल मुजाहिदीन जैसे आतंकी संगठनों के ठिकानों को निशाना बनाया गया। इनमें पंजाब के बहावलपुर और मुरीदके, साथ ही PoK के कोटली और मुजफ्फराबाद जैसे स्थान शामिल थे। भारतीय सेना ने दावा किया कि ये हमले आतंकवाद के खिलाफ भारत की "शून्य सहनशीलता" नीति का हिस्सा हैं।
पाकिस्तान की प्रतिक्रिया
पाकिस्तान ने इन हमलों को "युद्ध का कार्य" करार देते हुए कड़ी प्रतिक्रिया दी। पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कहा, "पाकिस्तान को इस युद्ध के कार्य का जवाब देने का पूरा अधिकार है, और हम इसका उचित जवाब दे रहे हैं।" पाकिस्तान के सैन्य प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने दावा किया कि भारत के हमलों में आठ लोग मारे गए और 35 घायल हुए।
पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा (LoC) पर जवाबी गोलीबारी शुरू की, जिसमें जम्मू-कश्मीर के पुंछ और राजौरी क्षेत्रों में आठ नागरिकों की मौत हो गई। भारतीय सेना ने इसका करारा जवाब दिया। इसके अलावा, पाकिस्तान ने अपने पंजाब प्रांत में आपातकाल की स्थिति घोषित कर दी और अपने हवाई क्षेत्र को बंद कर सभी उड़ानें रद्द कर दीं।
ऑपरेशन सिंदूर को लेकर अंतरराष्ट्रीय समुदाय की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं आई हैं। इजरायल ने भारत के आत्मरक्षा के अधिकार का समर्थन किया, जबकि संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने दोनों देशों से अधिकतम सैन्य संयम बरतने की अपील की। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि वह स्थिति पर नजर रख रहे हैं और उम्मीद करते हैं कि यह जल्द समाप्त हो जाएगी।
भारत ने अमेरिका, ब्रिटेन, सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात और रूस जैसे देशों को हमलों के बारे में जानकारी दी। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोवल ने अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो से बात कर ऑपरेशन की जानकारी साझा की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।