लंगड़ी बाघिन आंखों से हुई ओझल, ढूंढ़ते रहे वन कर्मी
Pilibhit News - हाथी समेत ट्रैक्टर व टीमें लगी हुई है निगरानी के लिएलंगड़ी बाघिन आंखों से हुई ओझल, ढूंढ़ते रहे वन कर्मीलंगड़ी बाघिन आंखों से हुई ओझल, ढूंढ़ते रहे वन क

पीलीभीत। संवाददाता जंगल में लंगड़ा कर चलने वाली बाघिन वन कर्मियों की नजर से ओझल हो गई। इसके बाद निगरानी टीमों को कहा गया है कि तेजी से लोकेशन तलाशें। बाघिन को पहले स्वत: ही सामान्य तरह से पिंजरे में लाने के प्रयास है। ताकि इसे सुरक्षित पिंजरे में लेकर इसका स्वास्थ्य परीक्षण किया जा सके। बाघिन का एक वीडियो पिछले दिनों वायरल हुआ था। इसके बाद से ही उसे पकड़ने के लिए निगरानी टीमें लगी हुई है। शासन ने भी ट्रैंकुलाइज करने के लिए अनुमति दे रखी है। बीते दिवस बाघिन की लोकेशन मिलने के बाद पिंजरा लगा दिया गया था।
अब बाघिन आंखों से ओझल हो गई है। डीएफओ भरत कुमार ने बताया कि टीमें निगरानी में लगी हुई हैं। दो हाथी और ट्रैक्टर समेत निगरानी टीमें सर्च आपरेशन में लगी हुई हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।