Dhanbad Police Raids Notorious Prince Khan Gang Arrests Suspects पुलिस ने प्रिंस के कई गुर्गों को उठाया, हो रही पूछताछ, Dhanbad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsDhanbad Police Raids Notorious Prince Khan Gang Arrests Suspects

पुलिस ने प्रिंस के कई गुर्गों को उठाया, हो रही पूछताछ

धनबाद पुलिस ने वासेपुर के प्रिंस खान गिरोह से जुड़े कई आरोपियों को उठाया है। इन पर मोबाइल पर धमकी देने का आरोप है। पुलिस को सूचना मिली थी कि ये लड़के प्रिंस खान और उसके भाइयों से संपर्क में हैं।...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादThu, 8 May 2025 04:47 AM
share Share
Follow Us on
पुलिस ने प्रिंस के कई गुर्गों को उठाया, हो रही पूछताछ

धनबाद, मुख्य संवाददाता धनबाद पुलिस की टीम ने वासेपुर के कुख्यात प्रिंस खान गिरोह के लिए काम करने के शक में कई आरोपियों को उठाया। उनसे पूछताछ हो रही है। मोबाइल पर धमकी भरे मैसेज भेजने के मामले में संलिप्तता के शक में उन्हें उठाया गया है। पुलिस को सूचना मिली है कि वासेपुर और पांडरपाला के कई लड़के प्रिंस खान, गोपी खान या जेल में बंद उसके दोनों भाइयों से संपर्क में हैं। इसी संदेह में लड़कों को उठाया गया है। पिछले दिनों रिमांड पर लिए गए प्रिंस खान के गुर्गों और उसके दोनों भाइयों ने भी पुलिस को गिरोह से जुड़े लड़कों के संबंध में जानकारी दी है।

अब पुलिस बारी-बारी से उन लड़कों तक पहुंच रही है। पुलिस ने रहमतगंज निवासी पूर्व पार्षद के पुत्र अप्सार उर्फ सुबान हमीद उर्फ सोबन हमीद को भी पूछताछ के लिए बुलाया था। बताया जा रहा है कि पूछताछ के बाद उसे फिलहाल छोड़ दिया गया है। कोयला नगर के आर स्क्वायर निवासी ठेकेदार संजय सिंह के घर हुई फायरिंग में वह आरोपी भी रहा है, हालांकि इस मामले में उसे कोर्ट से अग्रिम जमानत मिल गई थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।