पड़िला हवाई पट्टी आज से कराई जाएगी खाली
Prayagraj News - 46 साल पहले भारत-पाक युद्ध में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली पड़िला हवाई पट्टी से अतिक्रमण हटाने की योजना बनाई गई है। सेना और पुलिस मिलकर एक दर्जन से अधिक गांवों के लोगों द्वारा किए गए अतिक्रमण को...

46 साल पहले भारत-पाक युद्ध के समय अहम भूमिका निभाने वाली पड़िला हवाई पट्टी से अतिक्रमण हटाया जाएगा। इसके लिए सेना और पुलिस संयु्क्त कार्रवाई करेगी। हवाई पट्टी पर एक दर्जन से अधिक गांव के लोगों ने अतिक्रमण किया है। हवाई पट्टी से अतिक्रमण हटाने के सिलसिले में सेना के अधिकारी बुधवार को वरिष्ठ पुलिस अधिकारी से मिले। पुलिस अधिकारी ने थरवई थाने को हवाई पट्टी से अतिक्रमण हटाने में सहयोग करने का निर्देश दिया है। पुलिस को सौंपी गई सूची के अनुसार गोहरी, बहमलपुर, कोड़सर, जैतवारडीह, रामपुर, पड़िला, सरसा, जल्लूपुर, दुआरी, वजीराबाद, उदयचंद्रपुर, बड़नपुर और सेवइत गांव के लोगों ने हवाई पट्टी की जमीन पर कब्जा कर रखा है।
रक्षा संपदा कार्यालय ने हवाई पट्टी का सर्वे कर अतिक्रमण चिह्नित कर पुलिस को पत्र भेजा। देश की आजादी के बाद 1971 में इस हवाई पट्टी का वायुसेना ने इस्तेमाल किया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।