बीएसएस कॉलेज की छात्राओं को किया गया जागरूक
धनबाद बीएसएस महिला कॉलेज में साइबर जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में साइबर डीएसपी संजीव कुमार ने छात्राओं को साइबर अपराध और इससे बचने के उपाय बताए। ऑनलाइन फ्रॉड, फाइनेंशियल फ्रॉड और सोशल...

धनबाद बीएसएस महिला कॉलेज में बुधवार को साइबर जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया। शिवर में उपस्थित साइबर डीएसपी संजीव कुमार और अन्य विशेषज्ञों ने छात्राओं को साइबर अपराध की बारीकियां और इससे बचने के उपाय बताए। छात्राओं को विभिन्न प्रकार के ऑनलाइन फ्रॉड, फाइनेंशियल फ्रॉड, सेक्सटार्सन तथा अन्य माध्यमों से सोशल मीडिया का दुरुपयोग कर किस प्रकार अपराधी ठगी को अंजाम देते हैं, इस बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। डीएसपी ने कहा कि सोशल मीडिया का सही और सीमित उपयोग करें। अनजान लिंक पर क्लिक करने व ऑनलाइन गेम खेलने में भी विशेष सावधानी बरतें और अपनी निजी जानकारी किसी से कभी भी साझा नहीं करें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।