साइड लेने को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट
उचकागांव में दो मई को दहीभाता बलुआ टोला के पास वाहन से साइड लेने के विवाद में तीन लोग घायल हो गए। घायल सत्येंद्र सिंह, नौशाद अली और शमशाद अली का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में हुआ। दोनों पक्षों...
Newswrap हिन्दुस्तान, गोपालगंजThu, 8 May 2025 10:32 PM

उचकागांव,एक संवाददाता। विगत दो मई को थाना क्षेत्र के दहीभाता बलुआ टोला के समीप मुख्य पथ पर वाहन से साइड लेने को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में तीन लोग जख्मी हो गए। मामले एक पक्ष के घायल थाना क्षेत्र के दहीभाता मूड़ी बरारी गांव निवासी सत्येंद्र सिंह व दूसरे पक्ष के घायल दहीभाता तकिया टोला निवासी नौशाद अली और उनके पिता शमशाद अली का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उचकागांव में कराया गया। मामले में दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर आरोप लगाकर गुरुवार को प्राथमिकी दर्ज करायी है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।