सड़क दुर्घटना में पति की मौत, पत्नी घायल
रफीगंज के भदवां गांव के पास सड़क दुर्घटना में 23 वर्षीय रवि रंजन कुमार की मौत हो गई। वह अपनी पत्नी पूजा कुमारी के साथ बाइक से औरंगाबाद परीक्षा देने जा रहे थे। अज्ञात वाहन की टक्कर से दोनों घायल हुए।...

रफीगंज, संवाद सूत्र। रफीगंज-भदवां-औरंगाबाद पथ के भदवां गांव के समीप सड़क दुर्घटना में कासमा थाना क्षेत्र के तेतरिया गांव निवासी स्व. कुलदीप यादव के 23 वर्षीय पुत्र रवि रंजन कुमार की मौत हो गई। इस दुर्घटना में मृतक की पत्नी पूजा कुमारी घायल हो गई। इस मामले में नदौरा पंचायत के मुखिया सोबिन्द रजक ने बताया कि रवि रंजन कुमार अपने गांव से पत्नी के साथ भदवां के रास्ते औरंगाबाद परीक्षा दिलाने बाइक से जा रहे थे। भदवां गांव के समीप सामने से आ रही अज्ञात गाड़ी की चपेट में आने से घायल हो गए। दोनों घायलों को औरंगाबाद सदर अस्पताल में स्थानीय लोगों द्वारा भेजा गया।
रवि रंजन कुमार की स्थिति खराब होने पर गया मगध मेडिकल रेफर कर दिया गया। गया जाने से पहले ही शेरघाटी के निजी अस्पताल में रवि रंजन कुमार ने दम तोड़ दिया। उनकी पत्नी का हाथ टूट गया है। थानाध्यक्ष शंभू कुमार ने बताया कि रफीगंज थाना में शव लेकर परिजन पहुंचे। कागजी प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल भेज दिया गया। पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों के हवाले कर दिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।