India Thwarts Pakistan s Attacks with S-400 Defense System पाक हमला:: ब्यूरो:: सुदर्शन वार ने किया पाकिस्तान के नापाक हमलों को नाकाम, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsIndia Thwarts Pakistan s Attacks with S-400 Defense System

पाक हमला:: ब्यूरो:: सुदर्शन वार ने किया पाकिस्तान के नापाक हमलों को नाकाम

- पाकिस्तान के दो लड़ाकू विमान मार गिराए गए नई दिल्ली, विशेष संवाददाता।

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 8 May 2025 10:40 PM
share Share
Follow Us on
पाक हमला:: ब्यूरो:: सुदर्शन वार ने किया पाकिस्तान के नापाक हमलों को नाकाम

नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। भारत के सुदर्शन वार से पाकिस्तान की हमलों की नापाक कोशिश विफल हो गई। पाकिस्तान को जवाबी हमले में भारी नुक़सान उठाना पड़ा है। पाकिस्तान ने लगातार दूसरे दिन गुरुवार रात को ड्रोन और मिसाइल से कई स्थानों पर एक साथ हमले किए। जिन्हें भारत ने एस -400 एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम ने नाकाम कर दिया। पाकिस्तान ने कश्मीर से लेकर राजस्थान और पंजाब के सीमा वाले इलाकों में हमले किए हैं। जानकारी के मुताबिक भारत ने जम्मू के पास पाकिस्तान के एफ -16 को मार गिराया है। एक जेएफ- 17 भी मार गिराया है। जबकि पाकिस्तान की सेना ने दो जेएफ- 17 गिराये जाने की बात मानी है।

गुरुवार रात पहले जम्मू और पठानकोट पर सुसाइड ड्रोन्स से हमला हुआ। पाकिस्तानी ड्रोन्स ने जम्मू एयरपोर्ट और पठानकोट एयरफोर्स स्टेशन को निशाना बनाया, जिसे भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम ने नाकाम कर दिया। पाकिस्तान की तरफ से आरएसपुरा सेक्टर में भारी शेलिंग हो रही है। एलओसी के पास कुपवाड़ा और बारामूला में पाकिस्तानी की ओर से भारी फायरिंग हो रही है, जिसका भारतीय सेना जवाब दे रही है। तीन राज्यों के 11 शहरों को निशाना बनाया जम्मू-कश्मीर: जम्मू, सांबा, केरन, तंगधार, करनाह, अखनूर, आरएसपुरा सेक्टर, अरनिया पंजाब: पठानकोट राजस्थान: जैसलमेर, पोकरण। इन इलाकों में पूरी तरह ब्लैक आउट जम्मू, किश्तवाड़, अखनूर और सांबा राजस्थान: बाड़मेर, बीकानेर और श्रीगंगानगर पंजाब: चड़ीगढ़ जालंधर, अमृतसर और पठानकोट गुजरात: भुज, कच्छ। एक दिन पहले हुई थी 15 से ज्यादा सैन्य ठिकानों पर हमले की कोशिश ऑपरेशन सिंदूर के अगले दिन यानी बुधवार-गुरुवार की रात पाकिस्तान ने भारत के 15 से ज्यादा सैन्य ठिकानों पर हमले की कोशिश की थी। भारत ने एस 400 डिफेंस सिस्टम के जरिए इस हमले को नाकाम कर दिया। जवाबी कार्रवाई में भारत ने गुरुवार सुबह पाकिस्तान का लाहौर में एयर डिफेंस सिस्टम तबाह कर दिया। इसके लिए इजरायल से मिले हार्पी ड्रोन का इस्तेमाल किया गया। रक्षा मंत्रालय ने गुरुवार दोपहर 2.30 बजे बताया कि पाकिस्तान ने उत्तर और पश्चिम भारत के शहरों को भी निशाना बनाया। इस दौरान अवंतिपोरा, श्रीनगर, जम्मू, पठानकोट, अमृतसर, कपूरथला, जालंधर, लुधियाना, आदमपुर, बठिंडा, चंडीगढ़, नाल, फलोदी, उत्तरलाई और भुज में ड्रोन्स और मिसाइलें दागी गई थीं। इन्हें भी नाकाम कर दिया गया। ..........

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।