will give befitting reply to every attack EAM S Jaishankar spoke to EU VP exposed nefarious activities of Pakistan युद्ध के फ्रंट पर सेना तो कूटनीति के मैदान में EAM जयशंकर ने संभाला मोर्चा; US-EU, इटली से की बात, India News in Hindi - Hindustan
Hindi NewsIndia Newswill give befitting reply to every attack EAM S Jaishankar spoke to EU VP exposed nefarious activities of Pakistan

युद्ध के फ्रंट पर सेना तो कूटनीति के मैदान में EAM जयशंकर ने संभाला मोर्चा; US-EU, इटली से की बात

ऑपरेशन सिंदूर से बौखलाए पाकिस्तान ने गुरुवार की देर शाम जम्मू से लेकर पठानकोट और जैसलमेर तक ताबड़तोड़ कई ड्रोन, रॉकेट और मिसाइल दागी हैं। हालांकि, भारतीय सुरक्षा बलों ने पाकिस्तान के हर हमले को नाकाम कर दिया है।

Pramod Praveen लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 8 May 2025 11:05 PM
share Share
Follow Us on
युद्ध के फ्रंट पर सेना तो कूटनीति के मैदान में EAM जयशंकर ने संभाला मोर्चा; US-EU, इटली से की बात

पाकिस्तान के ताजा हमलों के बाद आज (गुरुवार, 8 मई) देर शाम विदेश मंत्री एस जयशंकर ने यूरोपीय यूनियन ते वाइस प्रेसिडेंट काजा कल्लास से बातचीत की है और उन्हें पाकिस्तान की नई करतूतों से अवगत कराया। इस दौरान जयशंकर ने EU की उपाध्यक्ष और ईयू के विदेश मामलों और सुरक्षा नीति के लिए यूरोपीय संघ के उच्च प्रतिनिधि काजा कल्लास को बताया कि भारत ने अपनी जवाबी कार्रवाइयों में संयम बरता है। हालांकि,उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की तरफ से किसी भी तरह के हमले का कड़ा और मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। उन्होंने अपनी इस बातचीत की जानकारी सोशल मीडिया पर भी दी है। विदेश मंत्री ने इटली के विदेश मंत्री और उप प्रधानमंत्री से भी अब से थोड़ी देर पहले बातचीत की है और उन्हें भी पाकिस्तानी हमले की जानकारी दी है।

इससे पहले गुरुवार को दिन में विदेश मंत्री ने ईरान के विदेश मंत्री सैय्यद अब्बास आरग्ची और सऊदी अरब के विदेश राज्य मंत्री अदेल अलजुबेर से नई दिल्ली में मुलाकात की थी और उन्हें ऑपरेशन सिन्दूर को लेकर भारत के दृष्टिकोण से परिचित कराया था। इस दौरान जयशंकर ने दो टूक कहा था कि भारत इसे आगे नहीं बढ़ाना चाहता है लेकिन यदि हम पर हमला हुआ तो उसका बहुत सख्ती से जवाब दिया जाएगा।

दिन में ईरानी विदेश मंत्री से हुई थी मुलाकात-बातचीत

ईरान के विदेश मंत्री सैय्यद अब्बास आरग्ची आज ही भारत आए हैं और आज दोपहर विदेश मंत्री डॉ. जयशंकर ने भारत-ईरान संयुक्त आयोग की 20वीं बैठक में आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत का पक्ष रखा। डॉ. जयशंकर ने कहा, “आप ऐसे समय में भारत आ रहे हैं, जब हम 22 अप्रैल को भारतीय केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर में एक विशेष रूप से बर्बर आतंकवादी हमले का जवाब दे रहे हैं। इस हमले ने हमें 7 मई को सीमा पार आतंकवादी ढांचे पर हमला करके जवाब देने के लिए मजबूर किया। हमारी प्रतिक्रिया लक्षित और नपी-तुली थी। इस स्थिति को आगे बढ़ाने का हमारा कोई इरादा नहीं है। हालांकि, अगर हम पर सैन्य हमला होता है, तो इसमें कोई संदेह नहीं होना चाहिए कि इसका बहुत ही सख्त जवाब दिया जाएगा। एक पड़ोसी और करीबी साझीदार के तौर पर, यह महत्वपूर्ण है कि आपको इस स्थिति की अच्छी समझ हो।

भारत ईरान ने द्विपक्षीय संबंधों पर की चर्चा

भारत ईरान के द्विपक्षीय संबंधों की चर्चा करते हुए डॉ. जयशंकर ने कहा कि हाल के वर्षों में, हमारे सहयोग ने कई पहलुओं में प्रगति की है। ऐसी परिस्थितियाँ भी हैं, जिनका हमें समाधान करने की आवश्यकता है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और राष्ट्रपति पेजेशकियन ने अक्टूबर 2024 में कज़ान में मुलाकात की और हमें अपने संबंधों को और विकसित करने के तरीके के बारे में मार्गदर्शन दिया। उन्होंने 26 अप्रैल को फ़ोन पर भी बातचीत की। उन्होंने कहा, “यह हमारे राजनयिक संबंधों की 75वीं वर्षगांठ है। यह हमारे सहयोग की निकटता और हमारे बीच गहरी मित्रता की याद दिलाता है। मुझे यकीन है कि हम इस वर्षगांठ को उचित रूप से मनाएंगे।”

ये भी पढ़ें:हमास स्टाइल में हमला कर रहा पाक,पिछले महीने ISI और हमास की हुई थी PoK में मीटिंग
ये भी पढ़ें:रक्षा मंत्री राजनाथ की CDS और सेना प्रमुखों के साथ बातचीत, दिल्ली में हलचल
ये भी पढ़ें:जम्मू, पठानकोट से जैसलमेर तक पाक ने दागे रॉकेट-ड्रोन और मिसाइल,S-400 ने किया फेल

डॉ. जयशंकर ने ‘एक्स’ पर अपनी एक पोस्ट में लिखा, “आज सुबह सऊदी अरब के विदेश राज्य मंत्री अदेल अलजुबेर के साथ साउथ ब्लॉक स्थित अपने कार्यालय में अच्छी बैठक हुई। आतंकवाद का दृढ़ता से मुकाबला करने पर भारत के दृष्टिकोण को साझा किया।” आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई के बारे में भारत के विश्व के महत्वपूर्ण देशों को जानकारी देने के क्रम में विदेश मंत्री ने कल भी जापान, फ्रांस, जर्मनी, स्पेन, अमेरिका आदि देशों के विदेश मंत्रियों से टेलीफोन पर बात की थी। (एजेंसी इनपुट्स के साथ)