Emotional Painting by DAV School Student Inspired by Operation Sindoor Touches Hearts ऑपरेशन सिंदूर पर मिस्टी की पेंटिंग ने भावनाएं जीवंत की, Sambhal Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsEmotional Painting by DAV School Student Inspired by Operation Sindoor Touches Hearts

ऑपरेशन सिंदूर पर मिस्टी की पेंटिंग ने भावनाएं जीवंत की

Sambhal News - डीएवी स्कूल यारा फर्टिलाइज़र की छात्रा मिस्टी राजपूत ने ऑपरेशन सिंदूर से प्रेरित होकर एक भावनात्मक पेंटिंग बनाई है। यह चित्र आतंकवाद की शिकार नवविवाहित जोड़ों की वेदना और सेना की वीरता को दर्शाता है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलFri, 9 May 2025 02:40 AM
share Share
Follow Us on
ऑपरेशन सिंदूर पर मिस्टी की पेंटिंग ने भावनाएं जीवंत की

डीएवी स्कूल यारा फर्टिलाइज़र की कक्षा सात की छात्रा मिस्टी राजपूत ने ऑपरेशन सिंदूर से प्रेरित होकर एक भावनात्मक और संदेशप्रद पेंटिंग बनाई है, जो लोगों के दिलों को छू रही है। यह चित्र सिर्फ एक कला का नमूना नहीं, बल्कि देशभक्ति, करुणा और प्रतिशोध की भावना का जीवंत दस्तावेज बन गया है। मिस्टी ने इस पेंटिंग के माध्यम से पहलगांव की घटना को चित्रित किया है, जिसमें आतंकियों द्वारा नवविवाहित हिन्दू जोड़ों को निशाना बनाया गया। उनके सिंदूर को मिटा दिया गया, और जिनके हाथों की मेहंदी भी नहीं सूखी थी, उन पर हमला हुआ। इस हृदयविदारक घटना ने पूरे देश को झकझोर दिया।

मिस्टी कहती है कि इस दर्द को शब्दों में कहना मुश्किल था, इसलिए मैंने इसे रंगों के जरिए दुनिया को दिखाने की कोशिश की है। मेरी पेंटिंग उन नवविवाहितों की वेदना और सेना की वीरता दोनों को दर्शाती है। हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने यह सिद्ध कर दिया कि भारत से टकराने वालों को करारा जवाब मिलेगा। मात्र 14 दिनों में सेना ने जिस पराक्रम से आतंकियों को नेस्तनाबूद किया, वह गर्व का विषय है। मिस्टी वर्तमान में चित्रकला में 'चित्र भूषण' डिप्लोमा चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी से भी कर रही हैं और इतनी कम उम्र में उनकी यह प्रस्तुति देशभक्ति और कला के अद्भुत संगम का उदाहरण बन चुकी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।