सीएचसी में ईसीजी जांच शुरू, मरीजों को होगी सहूलियत
टेटियाबंबर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में गुरुवार से ईसीजी जांच सेवा शुरू हो गई है। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अंसार अहमद ने इस सेवा का शुभारंभ किया। अब मरीजों को 40 किलोमीटर दूर मुंगेर नहीं...

टेटियाबंबर, एक संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में गुरुवार से मरीजो के लिए ईसीजी जांच सेवा प्रारंभ हो गयी। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अंसार अहमद ने ईसीजी सेवा का शुभारंभ किया। टेटिया बंबर जैसे पिछड़े क्षेत्र में यह सेवा प्रारंभ होने से मरीजों को सुविधा होगी। पहले हार्ट के मरीजों के लिए यहां जांच की सुविधा नहीं थी। जिससे लोगों को 40 किलोमीटर दूर जिला मुख्यालय मुंगेर जाना होता था, जिससे आर्थिक बोझ एवं समय अधिक लगता था। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के लोगों को अब ईसीजी के लिए बाहर नहीं जाना होगा। सोमवार से शनिवार तक मरीज को यह सुविधा मिलेगी।
मौके पर बीएचएम बबलू कुमार, बीसीएम सुनील कुमार, प्रवीण कुमार आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।