उत्तर बिहार को एक और अमृत भारत मिलने की उम्मीद
उत्तर बिहार को जल्द ही एक और अमृत भारत एक्सप्रेस मिलने वाली है। सहरसा से पंजाब के फिरोजपुर के लिए एक ट्रायल रैक मुजफ्फरपुर होकर गुजरी। यह तीसरी अमृत भारत एक्सप्रेस है। पहली और दूसरी का परिचालन दरभंगा...

मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। उत्तर बिहार को एक और अमृत भारत एक्सप्रेस जल्द मिलने वाली है। गुरुवार को सहरसा से पंजाब के फिरोजपुर के लिए एक रैक वाया मुजफ्फरपुर होकर गुजरी। इसके बाद चर्चाओं का दौड़ शुरू हो गया। रेल महकमें में चर्चा रहा कि यह उत्तर बिहार को मिलने वाली तीसरी अमृत भारत एक्सप्रेस का ट्रायल है। हालांकि, इसे लेकर रेलवे की ओर से अबतक अधिकारिक अधिसूचना जारी नहीं की गई है। मालूम हो कि, उत्तर बिहार के दरभंगा से आनंद विहार के बीच पहली अमृत भारत एक्सप्रेस का परिचालन शुरू हुआ था। बीते 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दूसरी अमृत भारत एक्सप्रेस का शुभारंभ किया।
यह ट्रेन सहरसा से लोकमान्य तिलक टर्मिनल के बीच परिचालत हो रही है। जबकि, यह तीसरी अमृत भारत एक्सप्रेस है, जो सहरसा से पंजाब के फिरोजपुर के बीच चलेगी। हालांकि, इस अंतिम मार्ग तय नहीं किया गया है। बता दें कि सहरसा एकलौता स्टेशन है, जिसे दो अमृत भारत एक्सप्रेस मिला है। वहीं समस्तीपुर डिविजन की यह तीसरी रेलगाड़ी होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।