Police Arrest Thief Attempting to Destroy Evidence During Raid दबिश देने गई पुलिस से भिड़ा आरोपी, मोबाइल तोड़ा, Pilibhit Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsPolice Arrest Thief Attempting to Destroy Evidence During Raid

दबिश देने गई पुलिस से भिड़ा आरोपी, मोबाइल तोड़ा

Pilibhit News - बरखेड़ा में पुलिस ने चोरी के आरोपी के घर पर दबिश दी। आरोपी ने सबूत मिटाने के लिए मोबाइल फोन फेंककर तोड़ दिया। पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया और मोबाइल का डेटा रिकवर करने के प्रयास में है। आरोपी से पूछताछ...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतFri, 9 May 2025 03:02 AM
share Share
Follow Us on
दबिश देने गई पुलिस से भिड़ा आरोपी, मोबाइल तोड़ा

बरखेड़ा। संवाददाता चोरी के मामले में बुधवार शाम पुलिस आरोपी के यहां दबिश देने गई थी। इसी दौरान आरोपी ने साक्ष्य मिटाने के उद्देश्य से मोबाइल फोन लेकर दौड़ लगा दी। पुलिस ने पीछकर आरोपी को दबोच लिया, मगर आरोपी ने मोबाइल जमीन पर मारकर तोड़ दिया। हालांकि पुलिस मोबाइल का डाटा निकलवाने का प्रयास कर रही है। थाने की पुलिस को साक्ष्य मिला की घरों और बाइकों की चोरी करने वाला आरोपी ब्लाक कार्यालय स्थित एक कॉलोनी में रहता है। पुलिस ने आरोपी की धड़पकड़ के लिए बुधवार शाम दबिश दी। पुलिस ने आरोपी का मोबाइल जब्त कर लिया। मोबाइल में मौजूद डाटा पुलिस ने आरोपी को दिखाया।

मोबाइल हाथ में आते ही आरोपी भाग खड़ा हुआ। पुलिस ने आरोपी को पकड़ने की कोशिश, तो मोबाइल से साक्ष्य खत्म करने के उद्देश्य से उसने मोबाइल जमीन पर पटककर तोड़ दिया। पुलिस ने पीछाकर हिरासत में ले लिया। मोबाइल का डाटा रिकवर करने के लिए बरेली भेज दिया। घटनाओं के खुलासा को लेकर पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।