पुलिस मुठभेड़ में छह गो-तस्कर गिरफ्तार
Bijnor News - धामपुर में पुलिस ने मुठभेड़ में पांच गो तस्करों को गिरफ्तार किया है। एक गो तस्कर के पैर में गोली लगी जबकि एक आरोपी फरार हो गया। आरोपियों ने कबूल किया कि उन्होंने एक गोवंश को 30 अप्रैल को जंगल से पकड़ा...

धामपुर, संवाददाता। पुलिस ने मुठभेड़ में पांच गो तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक गो तस्कर के पैर में गोली लग गई। जबकि एक आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस को सूचना मिली कि एक मई को ग्राम सेढ़ी में हुई गौकशी की वारदात के आरोपी फिर किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं। पुलिस ने बुधवार रात ग्राम मंजूपुरा तिराहे के पास यात्री प्रतीक्षालय के पास दबिश दी। खुद को घिरा देख तस्करों ने फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में बदमाश नौशाद शेख, निवासी ग्राम दुगरी, थाना नहटौर के पैर में गोली लग गई।
उसके पास से पुलिस को तमंचा, कारतूस बरामद हुए। गिरफ्तार आरोपियों में जितेन्द्र चौहान निवासी गंगवाली थाना नगीना, इरफान मंसूरी निवासी सेढ़ी धामपुर, नईम उर्फ पप्पू कुरैशी व इशाक शेख निवासी मिलक जहांगीराबाद और रईस अहमद निवासी पृथ्वीपुर बनवारी शामिल हैं। पुलिस ने पूछताछ की तो आरोपियों ने कबूल किया कि 30 अप्रैल को जंगल से एक गोवंश पकड़ा था। एक मई की रात्रि उसे मारकर मांस इरफान की गाड़ी से लादकर भेजा गया। सात मई की रात वह फिर से वारदात की तैयारी में थे। गिरोह का एक सदस्य फरार हो गया। जिसकी तलाश जारी है। पुलिस टीम में कोतवाल राजेश कुमार, एसआई हरिओम गौतम, देवेंद्र सिंह सहित कुल 12 जवान शामिल रहे। पुलिस की इस कार्रवाई के बाद गौ तस्करों में हड़कंप मचा है। वर्जन... गांव सेढ़ी के किसान ने एक मई को कोतवाली पुलिस में अपने खेत में गौवंश कटा होने का मुकदमा दर्ज कराया था। तभी से आरोपियों की गिरफ्तारी को पुलिस टीम रात्रि गश्त कर रही थी। सूचना मिली की गौ तस्कर ढक्का कर्मचंद के पास गौ तस्करी की फिराक में लगे हैं। पुलिस ने आरोपियों को घेराबंदी कर दबोच लिया। - एसएसपी पूर्वी, धर्म सिंह मार्छाल
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।