Amid border tension India tightens security alert in six states holidays cancelled of govt officers school-college shuts सीमा पर तनाव के बीच छह राज्यों में अलर्ट, स्कूल-कॉलेज बंद; सरकारी अधिकारियों की छुट्टियां रद्द, India News in Hindi - Hindustan
Hindi NewsIndia NewsAmid border tension India tightens security alert in six states holidays cancelled of govt officers school-college shuts

सीमा पर तनाव के बीच छह राज्यों में अलर्ट, स्कूल-कॉलेज बंद; सरकारी अधिकारियों की छुट्टियां रद्द

पाकिस्तान से बिगड़ते हालात के बीच भारत ने सीमा से सटे राज्य हाई अलर्ट पर हैं। कई राज्यों में पुलिस-प्रशासन की छुट्टियां रद्द कर दी गई है।

Himanshu Tiwari लाइव हिन्दुस्तानThu, 8 May 2025 11:02 PM
share Share
Follow Us on
सीमा पर तनाव के बीच छह राज्यों में अलर्ट, स्कूल-कॉलेज बंद; सरकारी अधिकारियों की छुट्टियां रद्द

पाकिस्तान के साथ बढ़ते तनाव और पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारत द्वारा की गई सैन्य कार्रवाई के बाद देश के कई सीमावर्ती राज्यों में अलर्ट का माहौल बन गया है। पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, गुजरात, पश्चिम बंगाल और बिहार में प्रशासन ने सुरक्षा के मद्देनजर कड़े कदम उठाए हैं। पंजाब में फिरोजपुर, पठानकोट, फाजिल्का, अमृतसर, गुरदासपुर और तरनतारन जैसे सीमावर्ती जिलों में सभी स्कूलों और कॉलेजों में तीन दिन की छुट्टियां घोषत कर दी गई हैं। वहीं पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं।

हरियाणा में भी पुलिस और स्वास्थ्य विभाग के सभी कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द की जा चुकी हैं। राजस्थान के श्रीगंगानगर, बीकानेर, जोधपुर, जैसलमेर और बाड़मेर ज़िलों में स्कूल बंद कर दिए गए हैं और हवाई हमलों की आशंका के मद्देनज़र ब्लैकआउट लागू किया गया है। जोधपुर, बीकानेर और अजमेर के कुछ हवाई अड्डों पर उड़ान संचालन 10 मई तक निलंबित कर दिया गया है।

गुजरात की तटीय सीमाओं पर सुरक्षा और सख़्त कर दी गई है। राजकोट रेंज के अंतर्गत आने वाले जिलों- जामनगर, मोरबी और देवभूमि द्वारका में समुद्रतटीय पुलिस को हाई अलर्ट पर रखा गया है। सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टियां तत्काल प्रभाव से रद्द कर दी गई हैं।

पश्चिम बंगाल सरकार ने भी राज्य के सभी सरकारी कर्मचारियों की छुट्टियां अगले आदेश तक रद्द कर दी हैं। वहीं बिहार में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद उठाए गए कदमों के तहत प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों को छुट्टी पर जाने से मना किया गया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सीमावर्ती ज़िलों में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा करते हुए यह निर्णय लिया।

भारत की इस सख़्ती के पीछे पहलगाम में हुए उस आतंकी हमले की प्रतिक्रिया है जिसमें 26 निर्दोष नागरिकों की जान गई थी। इसके बाद भारत ने पाकिस्तान और पीओके में स्थित आतंकी ठिकानों पर जबरदस्त कार्रवाई की, जिससे पूरे क्षेत्र में तनाव चरम पर पहुंच गया है।