चयनित 13 स्वच्छता साथी में एक का सर्टिफिकेट त्रुटिपूर्ण, हुई छंटनी
भागलपुर में स्वच्छता साथी की नियुक्ति के लिए चयनित 13 अभ्यर्थियों में से एक, राम अवतार पांडेय, का मैट्रिक सार्टिफिकेट त्रुटिपूर्ण होने के कारण छंटनी कर दी गई है। बाकी 12 अभ्यर्थियों के कागजात सही पाए...

भागलपुर, वरीय संवाददाता स्वच्छता साथी की नियुक्ति के लिए चयनित 13 अभ्यर्थियों में एक की छंटनी हो गई है। इस बाबत सहायक लोक स्वच्छता एवं ठोस अपशिष्ट प्रबंधन पदाधिकारी शशि भूषण सिंह ने बताया सबौर के राम अवतार पांडेय के मैट्रिक का सार्टिफिकेट त्रुटिपूर्ण था। इस कारण उन्हें छांट दिया गया है। अब उनकी जगह पर दूसरे को लिया जाएगा। जिन लोगों का साक्षात्कार लिया गया था, उनमें से किसी एक का चयन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 13 स्वच्छता साथी की नियुक्ति होनी है। बाकी 12 अभ्यर्थियों के कागजातों का सत्यापन सफल रहा है। जल्द ही उन्हें नियुक्ति संबंधित पत्र निर्गत किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।