Empowering Women in Bihar Economic and Social Change through Self-Help Groups महिला संवाद से लोगों को सरकारी योजना का मिल रहा लाभ, Lakhisarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsLakhisarai NewsEmpowering Women in Bihar Economic and Social Change through Self-Help Groups

महिला संवाद से लोगों को सरकारी योजना का मिल रहा लाभ

महिला संवाद से लोगों को सरकारी योजना का मिल रहा लाभ

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीसरायFri, 9 May 2025 04:31 AM
share Share
Follow Us on
महिला संवाद से लोगों को सरकारी योजना का मिल रहा लाभ

लखीसराय, एक प्रतिनिधि। कभी जिंदगी के मोर्चे पर अकेली एक महिला अब संगठित होकर गांव में आर्थिक एवं सामाजिक परिवर्तन ला रही हैं। यह बदलते और विकास की रफ़्तार पकडे बिहार की तस्वीर है। जहां गांव की महिलाएं स्वयं सहायता समूह के माध्यम से संगठित होकर बिहार को बदल रही हैं। राज्य सरकार की योजनाओं से लाभान्वित होकर ग्रामीण महिलाएं महिला स्वावलंबन एवं सशक्तिकरण की नाज़िर पेश कर रही हैं। गुरुवार को भी महिला संवाद कार्यक्रम पूर्व से निर्धारित रोस्टर के तहत 5 प्रखंडो में दो पाली में आयोजित किया गया। संवाद कार्यक्रम में राज्य सरकार की योजनाओं से संबधित फिल्मे दिखाई गई।

लीफलेट के माध्यम से महिलाओं एवं छात्राओं के लिए संचालित योजनाओं की जानकारी दी गई। उपस्थित महिलाओं एवं उनके घर की बेटियों ने मख्यमंत्री का सन्देश पढ़ा और सामाजिक कुरीतियों के उन्मूलन एवं महिला अधिकारों की रक्षा हेतु संकल्प भी लिया। कुमारी अदिति सिन्हा, प्रशिक्षण अधिकारी, जीविका ने चानन में आयोजित महिला संवाद कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं से स्वयं सहायता समूह से जुड़कर स्वावलंबी बनने के लिए प्रेरित किया। लखीसराय सदर में महावीर ग्राम संगठन द्वारा महिसोना गांव में एवं गंगा सागर ग्राम संगठन द्वारा दामोदरपुर गांव में, रामगढ चौक में संगम ग्राम संगठन द्वारा नंदनामा गांव में एवं पूजा ग्राम संगठन द्वारा सरमा गांव में, सूर्यगढ़ा में मौसम ग्राम संगठन द्वारा सुर्यपुरा एवं महावीर ग्राम संगठन द्वारा कवादपुर गांव में, हलसी में सवेरा ग्राम संगठन द्वारा धीरा गाँव में एवं आकाश ग्राम संगठन द्वारा बल्लोपुर गाँव में तथा चानन में खुशबु ग्राम संगठन द्वारा लाखोचक एवं बेली ग्राम संगठन द्वारा महेशलेटा गाँव में महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। महिला सशक्तिकरण एवं स्वावलंबन की सशक्त बानगी महिला संवाद कार्यक्रम में प्रदर्शित है। यहां उपस्थित ग्रामीण महिलाओं की अब खुद की पहचान है। कोई जीविका से जुड़कर स्वावलंबन की राह पर है तो कोई सरकार की योजनाओं एवं मिले आरक्षण एवं प्रोत्साहन से लाभान्वित होकर कही नेतृत्व प्रदान कर रही हैं। तो कोई नौकरी प्राप्त कर अपने परिवार का संबल बन गई है। समाज में अपनी अलग ही पहचान बनाने वाली महिलाये महिला संवाद कार्यक्रम में रोल मॉडल के रूप में आकर अपने जीवन में आये बदलाव को बता रही हैं। साथ ही साथ नई नीतियां निर्धारित करने हेतु अपनी सलाह भी दे रही हैं। जिला में जारी महिला संवाद कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाएं एवं छात्राएं संगठित होकर गांव समाज के विकास में अपनी सजगता दिखा रही हैं। सदर प्रखंड के महिसोना में महावीर जीविका महिला ग्राम संगठन द्वारा आयोजित महिला संवाद कार्यक्रम में रीता देवी ने बताया कि राज्य सरकार से मिले सहयोग एवं संचालित योजनाओं से लाभ लेकर अब उनके परिवार में खुशहाली आई है। कल तक पानी के लिए कोसो दूर जाना पड़ता था लेकिन अब उनके घर में हर घर नल योजना के तहत पानी उपलब्ध है । अब वो और उनके परिवार की महिलाएं एवं पुरुष बच्चे खुले में शौच के लिए नहीं जाते हैं। अब उनके घर में शौचालय बन गया है। राशन कार्ड भी बन गया है। महिसोना गाँव की विभा दोनों आंख से देख नहीं सकती लेकिन उसके सपने बड़े हैं और वो चाहती हैं कि शहर के तर्ज पर ही गांव में शिक्षा की व्यवस्था हो। सूर्यगढ़ा प्रखंड के सुर्यपुरा गाँव की संजीदा बेगम चाहती हैं कि गांव के अस्पताल में चिकित्सक हर वक्त उपलब्ध रहें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।