Begusarai student suicide in Patna did not come out of room for two days पटना में बेगूसराय के छात्र ने किया सुसाइड, दो दिनों तक कमरे से बाहर नहीं निकला, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBegusarai student suicide in Patna did not come out of room for two days

पटना में बेगूसराय के छात्र ने किया सुसाइड, दो दिनों तक कमरे से बाहर नहीं निकला

पटना में रहकर पढ़ाई कर रहे बेगूसराय के एक छात्र ने सुसाइड कर लिया। उसका शव किराये के कमरे से फांसी के फंदे पर लटका पाया गया। दो दिनों से वह कमरे से बाहर नहीं निकला था।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, वरीय संवाददाता, पटनाFri, 9 May 2025 08:36 AM
share Share
Follow Us on
पटना में बेगूसराय के छात्र ने किया सुसाइड, दो दिनों तक कमरे से बाहर नहीं निकला

बिहार की राजधानी पटना में एक छात्र ने गुरुवार को फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। मृतक की पहचान देव कुमार (25) के रूप में हुई है। वह मूलरूप से बेगूसराय का रहने वाला था और पटना में रहकर पढ़ाई कर रहा था। बीते दो दिनों से वह अपने कमरे से बाहर नहीं निकला। पीहरबहोर थाना क्षेत्र स्थित एक मकान के कमरे से गुरुवार को उसका शव बरामद किया गया। मौके से कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है।

जानकारी के अनुसार छात्र देव कुमार पटना में अशोक राजपथ के गांधी चौक स्थित किराये के कमर में रह रहा था। बुधवार से ही वह कमरे से बाहर नहीं निकला था। कमरे से दुर्गंध आने पर गुरुवार शाम को लोगों ने पुलिस को सूचना दी।

इसके बाद पीरबहोर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने पाया कि दरवाजा अंदर से बंद है। पुलिसकर्मियों ने जब दरवाजा तोड़ा तो छात्र का शव फंदे से लटका हुआ पाया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टरमार्टम के लिए भेज दिया।

ये भी पढ़ें:लूट की बनाई कहानी, लिखा सुसाइड नोट; मोबाइल से खुल गई 10 लाख गटकने की पोल

पीरबहोर थानेदार ने बताया कि घटना की सूचना छात्र के परिजन को दे दी गई। पुलिस मौत के कारण के बारे में जानकारी जुटा रही है। प्रथमदृष्ट्या आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है।