लूट की बनाई कहानी, लिखा सुसाइड नोट; मोबाइल से खुल गई 10 लाख हजम करने की साजिश की पोल
मोतिहारी के युवक ने दो लाख के लूट की एफआईआर दर्ज कराई। पड़ताल में पता चला कि कर्जदारोंसे लिए 10 की रकम हजम करने के लिए उसने साजिश रची थी। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

बिहार के मोतिहारी केसरिया थाना क्षेत्र के गोंछी गांव के राहुल गिरी ने कर्जदारों से बचने के लिए खुद ही लूट की मनगढ़ंत कहानी रची थी। फिर इसको सही घटना बनाने के लिए पुलिस को आवेदन देकर दो लाख रुपए लूट की प्राथमिकी दर्ज कराई। जब पुलिस ने इस घटना की जांच शुरू की तो मामला परत दर परत खुलते गया। जिसके बाद फर्जी लूटकांड बनाकर पुलिस को गुमराह करने के आरोप में राहुल को गिरफ्तार कर लिया गया। दस लाख रुपए पचाने की नीयत से उसने यह साजिश रची थी मगर मोबाइल ने उसकी पोल पट्टी खोल दी।
इस मामले में एएसपी महिबुला अंसारी ने बताया कि राहुल गिरी द्वारा बताई गई लूट की घटना पूरी तरह फर्जी है। राहुल ने कई लोगों से करीब 10 लाख से अधिक रुपये कर्ज ले रखा है। कर्ज की रकम को हजम करने की नीयत से पहले सुसाइड नोट लिखा। इसके बाद दो लाख रुपया लूट की झूठी कहानी रची। घटना के बाद पुलिस ने जब जांच शुरू की तो उसके मोबाइल से सुसाइड नोट की प्रति मिली। राहुल ने सुसाइड नोट में अधिक कर्ज होने व काम ठप रहने का हवाला देते हुए आत्महत्या करने जा रहा हूँ की बात लिखी है।
पुलिस ने मोबाइल जब्त करते हुए उससे पूछताछ करना शुरू किया। जिसमें राहुल ने कर्जदारों से बचने के लिए फर्जी लूटकांड की बात स्वीकार कर ली। एएसपी ने बताया कि राहुल की मोबाईल जब्त कर जांच की जा रही है। साथ ही मामले के अन्य पहलुओं की भी जानकारी ली जा रही है। प्रेसवार्ता के समय पुलिस निरीक्षक मुनीर आलम, थानाध्यक्ष उदय कुमार आदि थे।
उल्लेखनीय है कि केसरिया थाना क्षेत्र के गोंछी वार्ड संख्या नौ के रहने वाले राहुल गिरी ने बुधवार को करीब दो लाख रुपया लूट लेने के मामले में केसरिया थाना में एफआईआर दर्ज कराया था। बताया था कि जब वे केसरिया स्थित एक बैंक में दो लाख रुपया जमा कराने जा रहे थे इसी बीच अपाची सवार तीन अपराधियों ने पिस्टल के बल पर दो लाख रुपए से भरा बैग लूट लिया था।