Muslims protest against Waqf law in Araria with many leaders including Pappu Yadav वक्फ कानून के खिलाफ अररिया में सड़कों पर उतरे मुसलमान, पप्पू यादव समेत कई नेता साथ, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuslims protest against Waqf law in Araria with many leaders including Pappu Yadav

वक्फ कानून के खिलाफ अररिया में सड़कों पर उतरे मुसलमान, पप्पू यादव समेत कई नेता साथ

अररिया में शनिवार को केंद्र सरकार के वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ मुस्लिम संगठनों ने विशाल जुलूस निकाला। इसमें हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए। सांसद पप्पू यादव समेत कई नेताओं का भी उन्हें साथ मिला।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, निज संवाददाता, अररियाSat, 3 May 2025 02:53 PM
share Share
Follow Us on
वक्फ कानून के खिलाफ अररिया में सड़कों पर उतरे मुसलमान, पप्पू यादव समेत कई नेता साथ

बिहार के अररिया में वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ शनिवार को विशाल जुलूस निकाला गया। विभिन्न मुस्लिम संगठनों के आह्वान पर निकले जुलूस में हजारों लोग शामिल हुए। जुलूस अररिया के जीरोमाइल मिल्लिया कॉलेज ग्राउंड से शुरू होकर चांदनी चौक होते हुए नेताजी सुभाष स्टेडियम पहुंचा। हालांकि स्टेडियम भरने के बाद आधे से अधिक लोगों को प्रशासन ने चांदनी चौक से ही वापस लौटा दिया। इससे पहले जीरो माइल स्थित मिल्लिया कॉलेज परिसर में सभा हुई। सभा विभिन्न मुस्लिम संगठनों के उलेमाओं के अलावा पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव, अररिया के पूर्व सांसद सरफराज आलम, जोकीहाट विधायक व पूर्व मंत्री शाहनवाज आलम, पूर्व विधायक जाकिर अनवर सहित अलग-अलग राजनीतिक दलों के सैकड़ों नेता और हजारों लोग शामिल हुए।

वक्फ कानून को वापस लेने की मांग को लेकर हजारों की संख्या में लोग जीरोमाइल से सुभाष स्टेडियम पहुंचे जहां सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों ने हाथों में तिरंगा और काला झंडा लिए इसे काला कानून बताया। वक्फ कानून के खिलाफ हाथों में कानून के खिलाफ श्लोक लिखे हुए तख्तियां लिए हुए वक्फ बिल स्वीकार नहीं के नारे लगाते हुए नजर आए।

ये भी पढ़ें:नीतीश के मंत्री पर फूटा वक्फ कानून का गुस्सा,जमा खान के काफिले पर हमला; FIR दर्ज

वक्ताओं ने कहा कि वक्फ की संपत्ति मुसलमान और हमारे पूर्वजों के द्वारा दिए गए गरीब लोगों के लिए और मुस्लिम धर्म के लिए दिया गया संपत्ति है। अगर यह बिल वापस नहीं होता है तो हम लोग सड़क से लेकर सदन तक आंदोलन करेंगे। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि सरकार जब चाहे नए कानून लाकर लोगों को परेशान करते रहती है। इस कानून के चलते पूरे देश में विरोध प्रदर्शन हो रहा है। देश की संपत्ति खाक हो रही है। अराजकता जैसा माहौल पैदा हो गया है।

ये भी पढ़ें:गवर्नर आरिफ मोहम्मद खान ने वक्फ कानून का किया समर्थन, ओवैसी पर बोले- जो कुत्ते..

यहां तक की कई प्रदर्शनकारियों ने यहां भी कहा कि यह सरकार खास कर एक समुदाय को टारगेट कर रही है और जबरन काला कानून थोप रही है। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि इसे हम सभी इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे। जब तक इस कानून को लेकर सरकार अपना फैसला नहीं बदलता है तब तक प्रदर्शन जारी रहेगा।