आरटीओ कार्यालय में चालान के नाम पर वसूली की शिकायत
Aligarh News - अलीगढ़ बार एसोसिएशन ने डीएम को पत्र भेजकर आरटीओ कार्यालय में चालान के नाम पर अवैध वसूली की शिकायत की है। बार के अध्यक्ष और महासचिव ने कहा कि आरटीओ कर्मचारी न्यायालय में विचाराधीन मामलों में वाहन जब्ती...

अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। आरटीओ कार्यालय में चालान के नाम पर अवैध वसूली को लेकर दि अलीगढ़ बार एसोसिएशन ने डीएम को पत्र भेजकर शिकायत की है। बार के अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार सिंह, महासचिव दीपक बंसल ने पत्र में कहा है कि आरटीओ कार्यालय से होने वाले वाहनों के चालान, जो न्यायालय में विचाराधीन हैं। उनमें वाहन जब्ती की आख्या तलब करने पर आरटीओ, एआरटीओ कार्यालय के कर्मचारियों द्वारा अवैध वसूली की जा रही है। अवैध वसूली के बाद ही आख्या संबंधित न्यायालय में भेजी जाती है। अन्यथा कई माह तक टरकाया जाता है। ऐसे में अधिवक्ताओं व वादकारियों को असुविधा हो रही है।
इसकी शिकायत आरटीओ से कई बार की जा चुकी है, मगर कोई ध्यान नहीं किया गया। उन्होंने कार्रवाई करने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।