Tensions Rise in Bamroli Village Over Controversial Construction Near Hindu Home सिम्बुआ के बाद करेली में मिला दूसरे समुदाय से जुड़ा निर्माण, Pilibhit Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsTensions Rise in Bamroli Village Over Controversial Construction Near Hindu Home

सिम्बुआ के बाद करेली में मिला दूसरे समुदाय से जुड़ा निर्माण

Pilibhit News - बिलसंडा के बमरोली गांव में एक हिन्दू युवक के घर के पास दूसरे समुदाय का चबूतरेनुमा निर्माण मिला। हिन्दू युवा वाहिनी के पदाधिकारियों ने इसे गलत बताते हुए निर्माण हटवाया। पुलिस ने आरोपित से बातचीत के बाद...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतSun, 4 May 2025 05:07 AM
share Share
Follow Us on
सिम्बुआ के बाद करेली में मिला दूसरे समुदाय से जुड़ा निर्माण

बिलसंडा, संवाददाता। सिम्बुआ गांव के बाद करेली थानाक्षेत्र के बमरोली गांव में हिन्दू युवक के घर के पास दूसरे समुदाय से जुड़ा चबूतरेनुमा पक्का निर्माण मिला है। लगातार दूसरे दिन इस तरह के मामले सामने आने के बाद पुलिस और खुफिया ईकाइयां सतर्क हो गई हैं। बमरोली में मिले निर्माण को भी हिन्दू युवा वाहिनी के जिलाध्यक्ष गौरव शुक्ला, जिला संयोजक शोभित शर्मा समेत तमाम पदाधिकारियों की मौजूदगी में पुलिस के सामने आरोपित ने स्वयं हटा दिया। जिलाध्यक्ष गौरव ने पुलिस को सौंपे शिकायती पत्र में आरोप लगाया कि बमरोली में अरुण मौर्या के घर पर चबूतरेनुमा दूसरे समुदाय का निर्माण कराया गया है जोकि गलत है।

आसपास के समाज को समस्या न पैदा हो, इससे पहले इसका निरस्तारण कराया जाए। जिलाध्यक्ष व पदाधिकारियों ने आरोपित युवक से कहा कि गांव में कोई परिवार दूसरे समुदाय का नहीं है, ऐसे में यह निर्माण गलत है। हमें अपने सनातन धर्म को बढ़ाना चाहिए। आरोपित के मुताबिक निर्माण पुराना है। सूचना पर करेली पुलिस मौके पर पहुंची और निर्माण करने वाले परिवार से नोकझोंक के बाद निर्माण को हटवा दिया गया। हिंयुवा कार्यकर्ताओं की शिकायत पर पुलिस मौके पर गई थी। आरोपित से बातचीत की। पदाधिकारियों की वार्ता के बाद उसने खुद ही निर्माण हटा लिया। - दीपक कुमार, एसओ करेली।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।