खड्डा थाना क्षेत्र के परशुरामपुर के एक घर में रोशनदान के रास्ते घर में घुसे चोर
Kushinagar News - खड्डा/कोटवा बाजार, हिन्दुस्तान संवाद। खड्डा थाना क्षेत्र के ग्राम परशुरामपुर में शुक्रवार की रात अज्ञात चोरों ने दो घरों समेत प्राइमरी स्कूल में चो

खड्डा/कोटवा बाजार, हिन्दुस्तान संवाद। खड्डा थाना क्षेत्र के ग्राम परशुरामपुर में शुक्रवार की रात अज्ञात चोरों ने दो घरों समेत प्राइमरी स्कूल में चोरी की। चोर एक घर को खंगालते हुए जेवरात व कपड़ा के साथ प्राथमिक विद्यालय के कमरे में ग्राम पंचायत का रखा कम्प्यूटर, बैट्री व इन्वर्टर आदि सामान चुरा ले गये। इसकी सूचना मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है। खड्डा थाना क्षेत्र के ग्राम परशुरामपुर निवासी राजेंद्र कुशवाहा के दो बेटों में बड़ा बेटा संदीप व दूसरा मुकेश है। संदीप शादी के बाद पत्नी के साथ ससुराल मंसाछापर में रहता है। शुक्रवार की रात अज्ञात चोर राजेन्द्र के घर में पीछे से रोशनदान तोड़कर घुस गये और मुकेश के बन्द कमरे का ताला तोड़ कर उसमें रखा आलमारी व बाक्स का ताला तोड़ सोने व चांदी के जेवरात सहित कपड़ा आदि सामान चुरा ले गये।
इसके घर से कुछ दूरी पर स्थित शम्भू कुशवाहा के घर में चोर सेंध काट कर घुस गये, लेकिन उस कमरे में उनकी पत्नी के सोने की वजह से चोरों के मंसूबों पर पानी फिर गया। इसके बाद चोर प्राथमिक विद्यालय के एक कमरे रखा गया ग्राम पंचायत का इन्वर्टर, बैट्री और कंप्यूटर व चोरी के सीसीटीवी कैमरे को तोड़ कर फरार हो गए। शनिवार की भोर राजेन्द्र के घर के सदस्य नींद खुली तो आलमारी व बाक्स ताला टूटा और सामान गायब देख इसकी सूचना डायल 112 को दी। इस पर पुलिस मौके पर पहुंच जांच पड़ताल की। ग्राम प्रधान रवि ने प्राथमिक विद्यालय के कमरे से चोरी होने की तहरीर थाने में देकर कार्रवाई की मांग की है। हल्का दरोगा रोहित सिंह ने मयफोर्स मौके पर पहुंचकर जांच की। राजेंद्र की पत्नी सिरजावती ने खड्डा थाना में तहरीर सौंप कार्रवाई की मांग की है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक खड्डा हर्षबर्धन सिंह ने बताया कि चोरी की घटना की तहरीर मिली है। मुकदमा दर्ज कर जांच की कार्रवाई की जाएगी। ग्राम प्रधान द्वारा ग्रामपंचायत के सामान की चोरी की कोई तहरीर अभी नहीं मिली है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।