कतरिया नदी पुल से गिरा बाइक सवार, गई जान
गोराडीह थाना क्षेत्र के डहरपुर गांव के पास एक सड़क दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार युवक मो. जावेद की मौत हो गई। युवक अपने साले के साथ जा रहा था जब वह कतरिया नदी के पुल से गिर गया। घटना में उसके साले को...

गोराडीह संवाददाता गोराडीह थाना क्षेत्र के डहरपुर गांव के पास सड़क दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार एक युवक की मौत हो गई । घटना शनिवार दोपहर करीब एक बजे की बताई जा रही है। मृतक युवक की पहचान बिहपुर थाना क्षेत्र के जमालपुर वार्ड संख्या नौ के मो. जावेद के रूप में की गई है। डहरपुर में उसका ससुराल था। पिछले करीब चार वर्षो से वह अपने ससुराल में ही रह रहा था। परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम नहीं कराया और न ही थाने में कोई आवेदन दिया गया है। स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतक अपने साला के साथ गरहोतिया चौक की तरफ जा रहा था।
तभी असंतुलित होकर कतरिया नदी के पुल से गिर गया। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। वहीं घटना में उसका साला गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि मामले की कोई सूचना नहीं है और घटना को लेकर परिजनों ने कोई आवेदन नहीं दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।