Electricity Theft Crackdown in Kolhan 96 Arrested 15 93 Lakh Fine Imposed कोल्हान : बिजली चोरी में सौ लोगों पर 15.93 लाख का जुर्माना, Jamshedpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsElectricity Theft Crackdown in Kolhan 96 Arrested 15 93 Lakh Fine Imposed

कोल्हान : बिजली चोरी में सौ लोगों पर 15.93 लाख का जुर्माना

पूर्वी सिंहभूम और कोल्हान में बिजली विभाग ने 953 जगहों पर छापेमारी की। इस दौरान 96 लोगों को बिजली चोरी करते पकड़ा गया और उन पर 15.93 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया। जमशेदपुर में 452 जगहों पर छापेमारी...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरSun, 4 May 2025 02:15 PM
share Share
Follow Us on
कोल्हान : बिजली चोरी में सौ लोगों पर 15.93 लाख का जुर्माना

पूर्वी सिंहभूम सहित पूरे कोल्हान में बिजली विभाग की टीम ने 953 जगहों पर छापेमारी की। इस दौरान 96 लोगों को बिजली चोरी में पकड़ा गया और अलग-अलग थानों में प्राथमिकी दर्ज कराई गई। इन लोगों पर 15.93 लाख रुपये जुर्माना भी लगाया गया। बिजली जीएम अजीत कुमार ने बताया कि कोल्हान में बिजली चोरी रोकने के लिए छापेमारी की गई है। सबसे अधिक जमशेदपुर अंचल में 452 जगहों पर छापेमारी की गई, जिसमें 54 लोग चोरी से बिजली का इस्तेमाल करते पकड़े गए। इनसे 9.56 लाख जुर्माना वसूला गया। सभी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। चाईबासा अंचल में 501 लोगों के घरों में छापेमारी हुई, जिसमें 42 के खिलाफ केस दर्ज करते हुए 6.3 लाख जुर्माना वसूला गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।