व्यवसायियों को कचरा प्रबंधन का दिया गया प्रशिक्षण
प्रखंड कार्यालय के सभागार में जिले के व्यवसायियों को एसएलआरएम के तहत ठोस व तरल अवशिष्ट प्रबंधन के सफल क्रियान्वयन हेतु एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम

लातेहार प्रतिनिधि। लातेहार प्रखंड कार्यालय के सभागार में जिले के व्यवसायियों को एसएलआरएम के तहत ठोस व तरल अवशिष्ट प्रबंधन के सफल क्रियान्वयन के लिए रविवार को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में भारतीय हरित सेवा के परियोजना निदेशक, सलाहकार सी. श्रीनिवासन के द्वारा सॉलिड एवं लिक्विड रिसोर्स मैनेजमेंट के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। उन्होंने अवांछित ठोस और तरल पदार्थों के उपचार और पुनर्चक्रण के विभिन्न पहलुओं पर व्यापक प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि जिले में सॉलिड व लिक्विड रिसोर्स मैनेजमेंट (एसएलआरएम) कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। इसके तहत अपशिष्ट प्रबंधन की वैज्ञानिक तकनीकों को अपनाकर जिले को स्वच्छ और हरित बनाने की दिशा में कार्य किया जा रहा हैं।
कार्यशाला में सी़ श्रीनिवास ने डॉक्युमेंटरी फिल्म के द्वारा इंटिग्रेटेड सॉलिड एवं लिक्विड वेस्ट रिसोर्स मैनेजमेंट प्रणाली की जानकारी विस्तृत रूप से दी और प्रश्नों के उत्तर दिए। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन के द्वारा प्रत्येक प्रतिष्ठान, दुकानों को हरा एवं लाल डस्टबिन उपलब्ध करा दिया गया है। मौके पर नगर प्रशासक, नगर पंचायत लातेहार राजीव रंजन, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ चंदन, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी अल्का हेंब्रम, नगर प्रबंधक जया लक्ष्मी भगत और राजकुमार वर्मा, सुशील कुमार अग्रवाल, अनूप महलाका, संत कुमार, पंकज कुमार, प्रवीण प्रसाद गुप्ता, आशीष प्रसाद, हेमंत प्रसाद समेत कई व्यवसायी उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।