Bhopal College Rape Case Main Accused Faces Attempted Murder Charges भोपाल दुष्कर्म मामले के मुख्य आरोपी पर हत्या के प्रयास का भी मुकदमा, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsBhopal College Rape Case Main Accused Faces Attempted Murder Charges

भोपाल दुष्कर्म मामले के मुख्य आरोपी पर हत्या के प्रयास का भी मुकदमा

भोपाल कॉलेज में छात्राओं से दुष्कर्म के मुख्य आरोपी फरहान अली पर पुलिस ने हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया है। उसने एक उप निरीक्षक की पिस्तौल छीनकर हमला किया और पुलिस हिरासत से भागने की कोशिश की।...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 4 May 2025 05:56 PM
share Share
Follow Us on
भोपाल दुष्कर्म मामले के मुख्य आरोपी पर हत्या के प्रयास का भी मुकदमा

भोपाल, एजेंसी भोपाल कॉलेज में छात्राओं से पहचान छिपाकर दुष्कर्म के मुख्य आरोपी पर पुलिस ने हत्या के प्रयास का मुकदमा भी दर्ज कर लिया है। पुलिस उपायुक्त प्रियंका शुक्ला ने बताया कि मामले के मुख्य आरोपी फरहान अली ने एक उप निरीक्षक की पिस्तौल छीनकर उस पर हमला कर दिया और पुलिस हिरासत से भागने की कोशिश की। इस दौरान गोली लगने से वह भी घायल हो गया। घटना के बाद अली पर पुलिसकर्मी की हत्या के प्रयास का मुकदमा भी दर्ज कर लिया गया है। भोपाल कॉलेज में कई छात्राओं से कथित रूप से पहचान छिपाकर दुष्कर्म के मामले में अब तक 5 लोगों की गिरफ्तारी की जा चुकी है।

इस मामले में पहली शिकायत अप्रैल में तीन छात्राओं ने दर्ज कराई थी जिसके बाद एक और छात्रा ने इसी तरह की शिकायत की थी। राष्ट्रीय महिला आयोग ने घटना का स्वत: संज्ञान लेते हुए सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी निर्मल कौर की अध्यक्षता में एक जांच समिति भी गठित की थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।