51 हवन कुंड में यज्ञ कर किया विद्यारंभ संस्कार
Kanpur News - कानपुर में बिरसा मुंडा वनवासी छात्रावास में दसवां विद्यारंभ संस्कार मनाया गया। इस अवसर पर 51 हवन कुंडों में यज्ञ किया गया, जिसमें छात्रों और अभिभावकों ने भाग लिया। क्षेत्र प्रचारक अनिल सहित कई गणमान्य...

कानपुर। अखिल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम से संबद्ध सेवा समर्पण संस्थान के बिरसा मुंडा वनवासी छात्रावास श्रीरामलला रोड, रावतपुर गांव में रविवार को दसवां विद्यारंभ संस्कार हुआ। इसमें छात्रों के सत्र प्रारम्भ पर सनातन परम्परा से 51 हवन कुंडों में यज्ञ किया गया। क्षेत्र प्रचारक अनिल ने बताया कि हर एक हवन कुंड पर दो छात्र और अभिभावक समेत पांच लोग बैठे थे। एसएन राय, अनिल नेमानी, सीए सुरेंद्र कक्कड़, सलिल नेमानी, सीए राज नारायण तिवारी, राजेंद्र कुमार शुक्ला, दिनेश कुमार, शशि तिवारी, सीए श्रीश तिवारी, लाडली प्रसाद गुप्त, अजय शंकर दीक्षित, वीरेंद्र त्रिपाठी, विवेक शुक्ला, मधुरिमा शुक्ला, चंद्रशेखर, पुजारी सूर्यदेव, गुरुशंकर, श्यामू, आदित्य दीक्षित आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।