Shree Sai Public School Celebrates 13th Foundation Day with Cultural Festivities धूमधाम से मना साईं स्कूल का मना स्थापना दिवस, Garhwa Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGarhwa NewsShree Sai Public School Celebrates 13th Foundation Day with Cultural Festivities

धूमधाम से मना साईं स्कूल का मना स्थापना दिवस

गढ़वा के चिनिया रोड स्थित श्री साईं पब्लिक स्कूल का 13वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन प्रोफेसर उमेश सहाय और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने किया। बच्चों ने मनमोहक गीत नृत्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, गढ़वाMon, 5 May 2025 12:58 AM
share Share
Follow Us on
धूमधाम से मना साईं स्कूल का मना स्थापना दिवस

गढ़वा, प्रतिनिधि। चिनिया रोड स्थित श्री साईं पब्लिक स्कूल का 13वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन प्रोफेसर डॉक्टर उमेश सहाय, प्रोफेसर सलव्रत चौधरी, अमरेंद्र सिन्हा, स्कूल के निदेशक इंजीनियर राज नारायण चौबे ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया। कार्यक्रम के दौरान स्कूल के बच्चों ने मनमोहक गीत नृत्य प्रस्तुत किया। उस दौरान बेहतर करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। मौके पर प्रोफेसर उमेश ने कहा कि विद्यालय छात्रों में व्यक्तित्व का निर्माण करता है। उन्होंने कहा कि विद्यालय में समय-समय पर इस तरह के कार्यक्रम होने से बच्चों का विभिन्न तरह की प्रतिभा खुलकर बाहर आते हैं।

स्कूल के निदेशक इंजीनियर राज ने कहा कि विद्यालय में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देना हमारी प्राथमिकता है। विद्यालय से पढ़कर कई बच्चे विभिन्न पदों पर कार्य कर रहे हैं। विद्यालय की ओर से समय-समय पर विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं के साथ इस तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किए जाते हैं। इस तरह के आयोजन से बच्चों को काफी कुछ सीखने को मिलता है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में बच्चों के लिए और बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराया जाएगा। मौके पर विद्यालय के प्राचार्य नीतीश कुमार चौबे, शिक्षक रूपांजलि कुमारी, तनुश्री, नरेंद्र नाथ दुबे, संजय तिवारी, पूनम कुमारी, मदन दुबे, नेहा कुमारी सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।