इटावा में युवती ने जहर खाकर दी जान
Etawah-auraiya News - क्षेत्र के गांव बहालियापुरा की 19 वर्षीय अनामिका ने रविवार को घर में अकेले होने पर जहर खा लिया। मां के खेत से लौटने पर घटना की जानकारी हुई। गंभीर अवस्था में अस्पताल ले जाने पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित...

क्षेत्र के गांव बहालियापुरा निवासी रामतेज सिंह की 19 वर्षीय पुत्री अनामिका रविवार दोपहर घर में अकेली थी, इसी दौरान उसने किसी बात से क्षुब्ध होकर जहर खा लिया। कुछ समय बाद अनामिका की मां खेत से घर पहुंची, तो घटना की जानकारी हुई। गंभीर हालत में भाई अंकित बहन को लेकर जिला अस्पताल पहुंचा, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अंकित ने बताया औरैया के अटसू में बड़ी बहन के घर शादी समारोह से रविवार दोपहर छोटी बहन अनामिका लौटी थी, मां खेत पर चारा लेने चली गई तभी किसी बात को लेकर उसने जहर खा लिया।
सीओ नागेंद्र चौबे ने बताया युवती ने जहर खाकर जान दी है। जांच पड़ताल की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।