Hindi NewsUttar-pradesh NewsUnnao NewsThieves Steal Jewelry Worth Lakhs from Two Houses in Abhoosha Village
चोरों ने दो घरों को बनाया निशाना, किया लाखों का माल पार
Unnao News - बारासगवर के पुरवा क्षेत्र के गांव अभूषा में देर रात अज्ञात चोरों ने दो घरों में घुसकर लाखों रुपए के जेवरात चुरा लिए। संतोष कुमार के घर से एक लाख के जेवरात चुराए गए, जबकि करुणा शंकर के घर से भी चोरी की...
Newswrap हिन्दुस्तान, उन्नावMon, 5 May 2025 12:56 AM

बारासगवर। पुरवा क्षेत्र के गांव अभूषा में देर रात अज्ञात चोरों ने दो घरों में घुसकर लाखों रुपए के जेवरात पार कर दिए। मामले की पुलिस जांच कर रही है। क्षेत्र के गांव अभूषा निवासी संतोष कुमार शनिवार रात परिवार के साथ कमरे में लेटा था। चोरों ने उसके घर को निशाना बनाते हुए एक लाख के जेवरात पार कर दिए। वहीं गांव के ही करुणा शंकर के घर के कमरे में रखे बक्से को भी चोर उठा के गए है। इंस्पेक्टर अमरनाथ यादव ने बताया शिकायत मिली है जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।