NEET Exam in Shahjahanpur 97 86 Attendance Amidst Tight Security परीक्षार्थियों में दिखा उत्साह, 97.86 फीसदी ने आजमाई किस्मत, Shahjahnpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsNEET Exam in Shahjahanpur 97 86 Attendance Amidst Tight Security

परीक्षार्थियों में दिखा उत्साह, 97.86 फीसदी ने आजमाई किस्मत

Shahjahnpur News - शाहजहांपुर में नीट परीक्षा के लिए छह केंद्र बनाए गए थे। 2991 में से 2927 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी, जिसमें उपस्थिति 97.86% रही। सुरक्षा के लिए जिला प्रशासन ने कड़ी व्यवस्था की, जिसमें पुलिस तैनाती...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरMon, 5 May 2025 12:56 AM
share Share
Follow Us on
परीक्षार्थियों में दिखा उत्साह, 97.86 फीसदी ने आजमाई किस्मत

शाहजहांपुर, संवाददाता। नीट परीक्षा को लेकर जिले में छह परीक्षा केंद्र बनाएं गये थे। जिसमें पंजीकृत 2991 परीक्षार्थियों में 2927 परीक्षा में शामिल हुए और 64 ने परीक्षा छोड़ दी। जिसमें उपस्थिति 97.86 एवं अनुपस्थिति 2.4 फीसदी रही। नीट परीक्षा को लेकर बच्चों में एक खास उत्साह केंद्रों के बाहर देखने को मिला। परीक्षा को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क दिखाई दिया। केंद्रों के बाहर पुलिस बल की तैनाती की गई और भीड़ नियंत्रण को विशेष प्रबंध किए गए थे। परीक्षार्थियों को निर्धारित समय 2 बजे से पहले केंद्र पर 11 से 1:30 बजे तक एन्ट्री दी गई।

तत्पश्चात 2 बजे से शाम 5 बजे तक परीक्षा का आयोजन कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच कराया गया। सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरों की निगरानी रही। खुद डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह, एसपी व एडीएम प्रशासन संजय कुमार पाण्डेय, सिटी मजिस्ट्रेट प्रवेंद्र कुमार समेत प्रशासनिक अधिकारियों ने भ्रमण कर केंद्रों की सुरक्षा व्यवस्था परखी। साथ ही साथ सीसीटीवी कैमरों को भी चैक किया। बता दें कि, नीट देने वालों में बरेली, हरदोई, सीतापुर, फरुखाबाद सहित अन्य जिलों से भी हजारों की संख्या में परीक्षार्थी शामिल हुए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।