जिला अस्पताल में शुरू होगी हेपेटाइटिस बी और सी की जांच
Rampur News - हेपेटाइटिस के रोगियों के लिए अच्छी खबर है। अब उन्हें जांच के लिए प्राइवेट लैबों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। जिला अस्पताल में जल्द ही हेपेटाइटिस बी और सी की जांच शुरू होगी। मरीजों को रिपोर्ट 2-3 दिन...

हेपेटाइटिस के रोगियों के लिए अच्छी खबर है। अब उनको जांच कराने के लिए प्राइवेट लैबों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। जिला अस्पताल में जल्द ही हेपेटाइटिस बी और सी की जांच शुरू होने वाली है। अब अस्पताल के अंदर ही मरीजों को दो से तीन दिन में रिपोर्ट मिल जाएगी। अभी तक जिला अस्पताल में हेपेटाइटिस के मरीजों की जांच की सुविधा नहीं थी। यहां बीमारी से पीड़ित लोगों की जांच में पाजीटिव अथवा निगेटिव का पता चल जाता है मगर वायरल लोड की जांच नहीं हो पाती थी। वायरल लोड की जांच के लिए मरीजों के खून के सैंपल मेरठ भेजे जाते थे।
जिसको एकत्रित करने से लेकर जांच करने और रिपोर्ट प्राप्त करने में 25 से 30 दिन का समय लगता था। मगर अब हेपेटाइटिस के मरीजों की वायरल लोड की जांच जिला अस्पताल में ही होगी। शनिवार को दिल्ली से तीन सदस्यीय टीम जिला अस्पताल में पहुंची थी। यहां पर बीएसएलआर लैब में माइक्रोबायोलाजिस्ट शिवानी सक्सेना के साथ मशीन के द्वारा हेपेटाइटिस बी व सी के परीक्षण पूरे किए। जिला अस्पताल के सीएमएस डा. डीके वर्मा ने बताया कि हेपेटाइटिस के मरीजों की वायरल लोड की जांच नहीं हो पा रही थी। अब दिल्ली से एक टीम हर महीने में दो से तीन बार जिला अस्पताल आएगी। टीम के साथ में जांच करने वाली मशीन रहेगी जो यहां पर एकत्रित हुए मरीजों के खून के सैंपलों की जांच करेगी। जांच करने के दो-तीन दिन के अंदर मरीज को रिपोर्ट भी यहीं प्राप्त हो जाएगी। उनको कहीं और भागदौड़ नहीं करनी पड़ेगी। --तीन से चार हजार रुपये में होती है वायरल लोड की जांच हेपेटाइटिस के मरीजों को वायरल लोड की जांच के लिए प्राइवेट में तीन से चार हजार रुपये खर्च करने पड़ते हैं। सरकारी में जांच के लिए सैंपल भरा जाता है। मगर इसको मेरठ पहुंचने में ही 10 से 15 दिन लग जाते थे। ऐसे में सैंपल खराब होने की संभावना बनी रहती थी। बयान:- अभी वैकल्पिक रूप से दिल्ली की टीम आकर यहां हेपेटाइटिस के मरीजों की जांच करेगी। जल्द ही जिला अस्पताल में स्थायी रूप से हेपेटाइटिस के वायरल लोड की जांच की सुविधा शुरू कर देंगे। यहां जांच के लिए प्रशिक्षित स्टाफ को तैनात किया जाएगा। फोटो: -डा. डीके वर्मा, सीएमएस जिला अस्पताल।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।