minister Narendra Shivaji patel angry after not getting table at Narendra singh tomar son marriage नरेन्द्र सिंह तोमर के बेटे की शादी में नहीं मिली टेबल, बौखलाए मोहन सरकार के मंत्री,खूब बवाल, Madhya-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़minister Narendra Shivaji patel angry after not getting table at Narendra singh tomar son marriage

नरेन्द्र सिंह तोमर के बेटे की शादी में नहीं मिली टेबल, बौखलाए मोहन सरकार के मंत्री,खूब बवाल

मामला विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर के बेटे की शादी का है। कार्यक्रम के दौरान,नरेंद्र शिवाजी पटेल उस समय गुस्सा आ गया जब वह एक होटल में डिनर के लिए पहुंचे। होटल मैनेजर व स्टाफ ने उनको न पहचानने की गलती कर दी। रविवार होने के चलते होटल में डिनर के लिए सीट रिजर्व थीं।

Utkarsh Gaharwar लाइव हिन्दुस्तान, ग्वालियरMon, 5 May 2025 10:09 AM
share Share
Follow Us on
नरेन्द्र सिंह तोमर के बेटे की शादी में नहीं मिली टेबल, बौखलाए मोहन सरकार के मंत्री,खूब बवाल

रविवार को बीतीरात को प्रदेश के लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल को एक होटल में टेबल न मिलने से आग बबूला हो गए। रात में ही सेफ्टी टीम बुलाकर सैंपलिंग करा डाली। मामला विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर के बेटे की शादी का है। कार्यक्रम के दौरान,नरेंद्र शिवाजी पटेल उस समय गुस्सा आ गया जब वह एक होटल में डिनर के लिए पहुंचे। होटल मैनेजर व स्टाफ ने उनको न पहचानने की गलती कर दी। रविवार होने के चलते होटल में डिनर के लिए सीट रिजर्व थीं। सीट के लिए न सुनते ही मंत्री पटेल को गुस्सा आ गया। उन्होंने तत्काल होटल में गंदगी की बात कहते हुए फूड विभाग का अमला बुला लिया।

होटल मैनेजर को जैसे ही पता लगा कि जिसको उन्होंने सीट के लिए इंतजार करने के लिए कहा था वह खुद प्रदेश के लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल हैं। इसके बाद वहां तत्काल भाजपा जिलाध्यक्ष,मीडिया प्रभारी और पुलिस अधिकारी पहुंच गए। इसके बाद होटल वालों को अपनी गलती समझ में आ गई। मंत्रीजी को सीट मिली और मामला सुलझ गया।

आपको बता दे ग्वालियर में रविवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री व मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर के बेटे की शादी का समारोह था। जिसमें शामिल होने के लिए प्रदेश सरकार के लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा मंत्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल ग्वालियर पहुंचे थे। शादी समारोह में शामिल होने के बाद वह रात को एसएसपी ऑफिस के पीछे पटेल नगर में क्वालिटी रेस्टोंरेंट पहुंचे थे। जब मंत्री पटेल होटल पहुंचे तो वह कुर्ता पायजामा में न होकर फॉर्मल ड्रेस कोड में थे।जिस पर होटल स्टाफ उनको पहचान नहीं सका।

होटल में रविवार के चलते भीड़ थी,जिस कारण मंत्री को सीट नहीं दी गई।एक तो पहचाना नहीं दूसरा सीट भी नहीं मिली।इसके बाद लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री पटेल ने तत्काल फूड विभाग की टीम को बुला लिया। इसके बाद फूड विभाग,भाजपा नेता व जिलाध्यक्ष जयप्रकाश राजौरिया पुलिस अधिकारी होटल क्वालिटी पहुंच गए।यहां फूड विभाग की टीम ने किचन में खाद्य सामग्री के सैंपल लिए। इसके बाद होटल वाले माफी मांगने लगे। यह होटल भी किसी भाजपा नेता का बताया जाता है।

रिपोर्ट- अमित कुमार

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।