पीएम किसान की नहीं आ रही किस्त तो यह खबर करेगी आपकी हेल्प
PM Kisan Latest Updates: करोड़ों किसानों के लिए एक जरूरी खबर है। जिन किसानों की किस्त किसी वजह से नहीं आ रही है, उन्हें अब इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा। यहां नोडल अधिकारियों के नंबर की लिस्ट से लें हेल्प।

PM Kisan Latest Updates: पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त कब आएगी, इसको लेकर अटकलों का बाजार गर्म है। इस नए वित्त वर्ष की पहली और योजना की 20वीं किस्त 1 अप्रैल से 31 जुलाई के बीच कभी भी आ सकती है। इसका डेट अभी तय नहीं हुआ है। इस बीच करोड़ों किसानों के लिए एक जरूरी खबर है। जिन किसानों की किस्त किसी वजह से नहीं आ रही है, उन्हें अब इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा। सरकार ने जिला स्तर पर नोडल अफसर नियुक्त कर दिए हैं। इनके मोबाइल नंबर या ई-मेल आईडी पर आप कंप्लेन कर सकते हैं।
नोडल अफसरों के नंबर जानने के लिए भी आपको कही जाने की जरूरत रही है। आप घर बैठे अपने मोबाइल या लैपटॉप से उन्हें निकाल सकते हैं। आप नीचे लिखे स्टेप्स को फॉलो करें और अपने जिले के नोडल अफसरों के नंबर प्राप्त करें...
स्टेप 1: सबसे पहले पीएम किसान पोर्टल https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं। यहां Farmer Corner में Search your Point of Contact (POC) पर क्लिक करें।
स्टेप 2: यहां आपको कुछ इस तरह का पेज मिलेगा। यहां आप स्टेट नोडल अफसरों की डिटेल भी ले सकते हैं और अपने जिले के भी। जिले के नोडल अफसरों की डिटेल के लिए सर्च डिस्ट्रिक्ट नोडल को चेक करें। स्टेट और अपना जिला चुनें। सर्च बटन दबाएं।
उदाहरण के लिए यहां स्टेट उत्तर प्रदेश और जिला लखनऊ चुना गया है। आपके सामने इस तरह एक लिस्ट आ जाएगी।
लखनऊ के नोडल अधिकारी के नाम और नंबर
आकृति श्रीवास्तव तहसीलदार 9454416503
बिजय कुमार सिंह तहसीलदार 9454416508
रामेश्वर प्रसाद तहसीलदार 9454416506
शशांक नाथ उपाध्याय तहसीलदार 9454416505
विकास सिंह तहसीलदार 9415151101
विनय कुमार कौशल उप निदेशक 7839882162
स्रोत: पीएम किसान पोर्टल
बिहार के पटना के नोडल अधिकारियों की लिस्ट
अखिलेश्वर प्रसाद श्रीवास्तव प्रखंड कृषि पदाधिकारी 9199082600
अमरेंद्र बहादुर सिंह प्रखंड कृषि पदाधिकारी 9934484210
बाल कृष्ण दास प्रखंड कृषि पदाधिकारी 9931404467
बिनोद कुमार प्रखंड कृषि पदाधिकारी 8709600060
बिनोद कुमार प्रखंड कृषि पदाधिकारी 9473271245
दिनेश कुमार प्रखंड कृषि पदाधिकारी 9430994362
नंदजी राम प्रखंड कृषि पदाधिकारी 9934602895
प्रवीण कुमार जिला कृषि पदाधिकारी 9431818730
सूर्य प्रसाद ब्लॉक कृषि अधिकारी 9113796985
उपेंद्र कुमार ब्लॉक कृषि अधिकारी 8409418636
स्रोत: पीएम किसान पोर्टल