मुजफ्फर नगर के वैज्ञानिकों ने गन्ने में देखा कीट का प्रकोप
Moradabad News - मुजफ्फर नगर गन्ना शोध संस्थान के वैज्ञानिकों ने गन्ने में कीट के प्रकोप का आंकलन किया। रानी नागल चीनी मिल के क्षेत्र में पायरिल्ला का प्रकोप पाया गया। किसानों को सलाह दी गई कि रासायनिक उपचार के बजाय...

गन्ने में कीट के प्रकोप और उसके प्रभाव का आंकलन मुजफ्फर नगर गन्ना शोध संस्थान के वैज्ञानिकों ने किया। ठाकुरद्वारा तहसील क्षेत्र में स्थिति रानी नागल चीनी मिल के क्षेत्र में उन्होंने पायरिल्ला का प्रकोप पाया। किसानों को उन्होंने टिप्स भी दिए। प्रदेश के आयुक्त गन्ना एंव चीनी प्रमोद कुमार उपाध्याय के निर्देश पर गन्ना शोध केंद्र मुजफ्फरनगर के वैज्ञानिकों की टीम ने जिला गन्ना अधिकारी राम किशन के साथ क्षेत्र में भ्रमण कर स्थिति देखी। भ्रमण के दौरान वैज्ञानिकों की टीम ने ग्राम लालापुर पीपलसाना में किसान ओमवीर सिंह के खेत पर गन्ना किस्म को.98014 के प्लॉट, ग्राम बढ़ापुर में भूदेव के खेत पर गन्ना किस्म को.15023 को देखा।
देशवीर के गन्ना किस्म को.98014 ग्राम बहादुर नगर में किसान गजराम सिंह के गन्ना किस्म को.15023 तथा ग्राम राजूपुर कलां में खूब सिंह के खेत पर गन्ना किस्म को.0118 ग्राम पानूवाला में विजय सिंह के यहां कोलख.14201 प्लाट का निरीक्षण किया। उन्होंने प्लॉट्स में पायरिल्ला का माइल्ड से लेकर सीवियर प्रकोप पाया गया। जिन खेतों का भ्रमण किया गया, उनमें टॉप बोरर का भी प्रकोप मिला। कहीं कहीं आर्मी वर्म भी देखने को मिला। भ्रमण के दौरान गन्ना शोध के मुज़फ्फरनगर के डा. जेपी. सिंह, वरिष्ठ वैज्ञानिक, शस्य विज्ञान डा. सुरेन्द्र प्रताप सिंह, वरिष्ठ वैज्ञानिक पादप रोग, डा. अजय कुमार, सिंह, वरिष्ठ वैज्ञानिक कीट, राम किशन, जिला गन्ना अधिकारी राम किशन, हशमुल हसन ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक ठाकुरद्वारा समेत चीनी मिल रानीनांगल के महाप्रवंधक (गन्ना) टीएस. यादव एवं सहायक महाप्रवंधक (गन्ना) भी उपस्थित रहे। रासायनिक उपचार की जगह भौतिक प्रयोग भी कारगर मुरादाबाद। किसानों को गन्ना विभाग के अधिकारी बता रहे हैं कि गन्ने में कीट का प्रकोप रोकने के लिए रासायनिक उपचार के स्थान पर भौतिक प्रयोग काफी कारगर हैं। ऐसे में पत्तियों को तोड़कर नष्ट करने के सात ही ट्राइकोडर्मा कार्ड के माध्यम से इसे नष्ट किया जा सकता यह बताया जा रहा है। मुरादाबाद मंडल में पायरिला के प्रकोप को कम करने के लिए विभागीय अफसरों ने मुहिम शुरू की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।