महिलाओं के खिलाफ टिप्पणी करने से भड़के लोग
-चकराता में व्यापारियों ने प्रदर्शन कर दोषी के खिलाफ कार्रवाई की मांग कीकार्रवाई की मांग की चकराता, संवाददाता। सोशल मीडिया पर जौनसारी और गोरखा समुदाय

सोशल मीडिया पर जौनसारी और गोरखा समुदाय की महिलाओं के खिलाफ की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के विरोध में सोमवार को चकराता छावनी स्थित शहीद स्मारक पर व्यापार मंडल के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शनकारियों ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए चेतावनी दी कि जल्द उसकी गिरफ्तारी नहीं हुई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। प्रदर्शनकारियों ने बताया कि सोशल मीडिया पर किसी व्यक्ति ने जौनसारी और गोरखा महिलाओं के खिलाफ अमर्यादित भाषा का प्रयोग करते हुए पोस्ट साझा की है, जो तेजी से वायरल हो रही है। यह टिप्पणी न केवल सामाजिक मर्यादाओं के खिलाफ है, बल्कि दोनों समुदायों की गरिमा को भी ठेस पहुंचाती है।
व्यापार मंडल अध्यक्ष केसर सिंह चौहान ने इसे जौनसार बावर और गोरखा समाज का अपमान बताते हुए आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की। उन्होंने कहा कि यदि प्रशासन ने जल्द कदम नहीं उठाया, तो व्यापारी वर्ग व्यापक आंदोलन करने को विवश होगा। धरना प्रदर्शन करने वालों में भारत चौहान, नामित सदस्य अनिल चांदना, अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश महामंत्री राजवीर राठौर, जयपाल सिंह चौहान, रविंद्र चौहान और नरेंद्र चौहान समेत क्षेत्र के कई और नागरिक शामिल रहे। सभी ने एक स्वर में आरोपी के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की मांग की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।