तीन गैंगों के 23 चोर दबोचे, आधा दर्जन पशु बरामद
Agra News - सोरों, सहावर और अमांपुर पुलिस ने मवेशी चोर गैंग के 23 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से तीन वाहन, पांच भैंस, दो बकरियां और 7.400 किलोग्राम नशीला पदार्थ बरामद किया। ये सभी आरोपी विभिन्न...

सोरों, सहावर व अमांपुर पुलिस ने मवेशी चोरों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने गिरफ्तार किए गए पशु चोर गैंग के 23 सदस्यों के पास से तीन वाहन, पांच भैंस व दो बकरों के साथ ही 7.400 किलोग्राम नशीला पदार्थ भी बरामद किया है। गिरफ्तार सभी आरोपी अंर्तजनपदीय तीन गैंग के सदस्य हैं। जिन पर विभिन्न थाना क्षेत्रों में आपराधिक मामले दर्ज है। सोमवार को एसपी अंकिता शर्मा ने बताया कि जनपद में मवेशी चोरी की वारदातों के अनावरण के लिए एसओजी व सर्विलांस सेल को निर्देश दिए गए थे। सोरों, सहावर व अमांपुर पुलिस ने एसओजी व सर्विलांस सेल से मिले इनपुट के आधार पर कार्रवाई करते हुए अंर्तजनपदीय तीन मवेशी चोरों के गिरोह के 23 सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
पुलिस ने इनके पास से दो पिकअम मैक्स वाहन, एक ईको कार, पांच भैंस, दो बकरे, 7.400 किलोग्राम नशीला पदार्थ, पशु काटने के उपकरण व 25 हजार रुपये भी बरामद किए हैं। पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किए गए मवेशी चोर गैंग के सदस्यों ने कासगंज के साथ ही हाथरस, अलीगढ़ व इटावा में मवेशी चोरी की वारदातों को अंजाम देने की बात स्वीकार की है। पशु चोरों के पास से मिली ईको कार दिल्ली से चोरी की गई है। सोरों पुलिस ने हाथरस के गांव अकबरपुर निवासी बंटी, हाथरस के गांव उमरायपुर निवासी कलुआ उर्फ दिगारा पुत्र झडूं व दिलशाद उर्फ बबलू, एटा के गांव चांदपुर के निवासी रहीश उर्फ सिंघानियां, एटा के ही गांव भोवतपुर निवासी आरिफ उर्फ मुल्ला व जुबैर, जलेसर के मोहल्ला इस्लाम नगर निवासी पप्पू व फैसल हैं। पुलिस ने इन आठ आरोपियों के पास से एक मैक्स पिकअप लोडर, एक भैंस, दो बकरी, 15 हजार रूपये व दो किलो सात सौ ग्राम नशीला पदार्थ बरामद किया है। सहावर पुलिस ने मवेशी चोर गैंग के हाथरस के गांव मानिकपुर निवासी पप्पू उर्फ भूरा, कासगंज के नदरई का रहने वाला सलमान, अलीगढ़ के मोहल्ला मेवाती के रहने वाले आरिफ, नशीर, निजामुद्दीन, एटा के गांव शहबाजपुर का निवासी अमित उर्फ ख्वाजा, अमांपुर के मोहल्ला राजीव नगर का रहने वाला मुशाहिद हैं। सहावर पुलिस ने इनके पास से एक पिकअप लोडर वाहन, दो भैंस, 10 हजार रूपये व दो किलोग्राम नशीला पाउडर बरामद किया है। अमांपुर पुलिस ने मवेशी चोर गैंग के आठ आरोपी गिरफ्तार किए हैं। इनमें अलीगढ़ के कस्बा टप्पल में मोहल्ला रूनवाला का निवासी रहीश, एटा के गांव चमन नगरिया का निवासी नौशाद उर्फ अन्नू, फिरोजाबाद के गांव वाजिदपुर का अरमान, मथुरा में छाता के मोहल्ला गोरखधाम कालोनी का निवासी सुहान उर्फ सुइया, हाथरस के गांव मानिकपुर का निवासी सारिफ, अमांपुर के गांव बनूपुरा का निवासी बबलू, गांव नगला सुम्मेर का निवासी शकील व निधौली कलां के मोहल्ला शेखान का निवासी अरवान है। पुलिस ने आरोपियों के पास से दिल्ली से चोरी की गई ईको कार, दो भैंस व दो किलो 700 ग्राम नशीला पदार्थ व पशु काटने के उपकरण बरामद किए हैं। पुलिस इन सभी गिरफ्तार आरोपियों को कोर्ट में पेश करेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।