बेटे की मौत पर कार्रवाई न होने पर पिता ने आत्मदाह की दी धमकी
Unnao News - बारासगवर के जगतपुर गांव निवासी शांतिलाल ने अपने बेटे अमित कुमार की आत्महत्या के बाद एसपी को पत्र देकर दो महिलाओं और एक युवक पर ठगी और ब्लैकमेल का आरोप लगाया है। पिता ने कहा कि पुलिस ने कोई कार्रवाई...

बारासगवर। थाना क्षेत्र के गांव जगतपुर निवासी शांतिलाल पुत्र सत्यनारायण ने अपने बेटे की आत्महत्या के बाद थाने से कार्रवाई न होने पर एसपी को प्रार्थना पत्र देकर दो महिलाओं समेत एक युवक पर ठगी व ब्लैकमेल का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। पिता ने कार्रवाई न होने पर आत्मदाह की चेतावनी दी है। थाना क्षेत्र के जगतपुर गांव निवासी शंातीलाल ने पुलिस अधीक्षक को पत्र भेजकर आरोप लगाया कि पुत्र अमित कुमार ने 7 अप्रैल को जहर खाकर आत्महत्या कर ली थी। जिसके बाद उसने बारा सगवर थाने में आत्महत्या के कारणों का उल्लेख करते हुए तहरीर दी थी लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।
मृतक के पिता ने एसपी को दिए गए पत्र में बताया कि बारा सगवर थाना क्षेत्र के लालमन खेड़ा निवासी एक युवक व दो महिलाएं फोन के माध्यम से पुत्र को शारीरिक मानसिक व आर्थिक रूप से प्रताड़ित करते हुए ब्लैकमेल करते थे। उसकी शादी कराने के नाम पर ठगी भी की। लगातार बढ़ रही डिमांड से परेशान होकर उसे खुदकुशी कर ली। मृतक के बड़े भाई योगेंद्र को बताया कि युवक 85 हजार रूपये ब्लैकमेल कर ठग लिए तथा 10 हजार रुपए की फिर मांग की जा रही थी। प्रकरण पर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। पीड़ित ने न्याय न मिलने पर आत्मदाह की चेतावनी दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।