District-Level Sports Competition Organized by Prakriti Foundation in Jansath खेल प्रति. में बच्चों ने पदक जीते, Muzaffar-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMuzaffar-nagar NewsDistrict-Level Sports Competition Organized by Prakriti Foundation in Jansath

खेल प्रति. में बच्चों ने पदक जीते

Muzaffar-nagar News - प्रकृति फाउंडेशन जानसठ द्वारा आयोजित जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ डीएवी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य संजय पंत ने किया। प्रतियोगिता में 278 छात्रों ने भाग लिया, जिनमें से 154 ने स्वर्ण, रजत और...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरTue, 6 May 2025 02:36 AM
share Share
Follow Us on
खेल प्रति. में बच्चों ने पदक जीते

प्रकृति फाउंडेशन जानसठ के द्वारा जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ डीएवी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य संजय पंत द्वारा किया गया। खेल प्रतियोगिता में कुल 278 छात्रों ने प्रतिभाग लिया। जिसमें 154 प्रतियोगियों के द्वारा स्वर्ण, रजत कांस्य पदक प्राप्त किए गए। सबसे ज्यादा मेडल प्राप्त करने वाले विद्यालय को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया, जिसमें वेदांता पब्लिक स्कूल सिखेड़ा की अक्षा, आयुष सैनी, अक्षित पाल, वंश, सिमरन सैनी, अनन्या, अविका, अवि सैनी, अनमोल, प्राची, आसिया, निदा, मिलन तोमर, उन्नति आदित्य, लक्षित, अंशित, आदिदेव, विशांत, अवनी, सिमरन, सूरज, साक्षी, आस्था, आदर्श, नैतिक, वैष्णवी, हिमांशु, काव्यांश, सूर्यांश, आरोही, परीक्षित, नमन, विराज, तानिया ने द्वितीय स्थान की ट्रॉफी प्राप्त की।

विद्यालय के प्रबंधक सुशील सिंह आर्य ने बच्चों को विजय होने पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि खेल बच्चों को शारीरिक, भावात्मक, सामाजिक रूप से विकसित होने के अनगिनत अवसर प्रदान करता है। प्रधानाचार्य विवेक चौधरी ने कहा कि बच्चों अपने गांव व जनपद का नाम रोशन करना चाहिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।