Mobile Diabetic Retinopathy Screening Van Launched in Prayagraj for Eye Patients मरीजों तक अब खुद पहुंचेगा आंख का सचल अस्पताल, Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsMobile Diabetic Retinopathy Screening Van Launched in Prayagraj for Eye Patients

मरीजों तक अब खुद पहुंचेगा आंख का सचल अस्पताल

Prayagraj News - प्रयागराज में मनोहर दास नेत्र चिकित्सालय द्वारा आंखों के मरीजों के लिए डायबिटिक रेटिनोपैथी स्क्रीनिंग वैन की शुरुआत की गई है। यह वैन अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाओं से लैस है और विशेष रूप से मलिन...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजTue, 6 May 2025 11:34 AM
share Share
Follow Us on
मरीजों तक अब खुद पहुंचेगा आंख का सचल अस्पताल

प्रयागराज। आंखों के मरीजों को बेहतर इलाज की सुविधा के लिए मनोहर दास नेत्र चिकित्सालय में डायबिटिक रेटिनोपैथी स्क्रीनिंग वैन की सचल मोबाइल शुरू की गयी है। प्रदेश सरकार की ओर से यह वैन लखनऊ व मेरठ के बाद प्रयागराज में प्रदान की गयी है। अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाओं से युक्त सचल वैन आगरा से प्रयागराज आई है। डायबिटिक रेटिनोपैथी स्क्रीनिंग वैन के प्रभारी डॉ. विनोद सिंह के निर्देशन में यह सेवा शहर के मलिन बस्तियों व ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष रूप से संचालित की जाएगी। इससे एक तरह से आंख का चलता-फिरता अस्पताल लोगों के घर तक पहुंच जाएगा। डॉ. विनोद ने बताया कि वैन सिल्ट लैंप, ऑटो रेफ्लेक्टोमीटर, आंख की दबाव मापने वाली मशीन व फंडस कैमरे से युक्त है।

इसमें जांच के दौरान यदि मरीज की आंख में डायबिटीज के कारण ज्यादा परेशानी दिखती है तो उसकी इमेज को ऑनलाइन माध्यम से अस्पताल के स्क्रीनिंग कक्ष भेजकर समस्या के बारे में त्वरित जानकारी प्राप्त की जा सकेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।