Government of India board on car Police escort sought from SO Fake ADM was exposed in Bihar कार पर भारत सरकार का बोर्ड, एसओ से मांगी पुलिस एस्कॉर्ट; बिहार में फर्जी ADM की ऐसे खुली पोल, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsGovernment of India board on car Police escort sought from SO Fake ADM was exposed in Bihar

कार पर भारत सरकार का बोर्ड, एसओ से मांगी पुलिस एस्कॉर्ट; बिहार में फर्जी ADM की ऐसे खुली पोल

पश्चिमी चंपारण के रामनगर थाना पुलिस ने फर्जी एडीएम को हिरासत में लिया है। जो खुद को लखीमपुर खीरी का अपर जिला मजिस्ट्रेट बता रहा था। पुलिस से उसने गांव जाने के लिए एस्कॉर्ट भी मांगी थी। जिसके बाद उस पर पुलिस को शक हुआ।

sandeep हिन्दुस्तान, एक प्रतिनिधि, रामनगर/पश्चिमी चंपारणTue, 6 May 2025 05:46 PM
share Share
Follow Us on
कार पर भारत सरकार का बोर्ड, एसओ से मांगी पुलिस एस्कॉर्ट; बिहार में फर्जी ADM की ऐसे खुली पोल

पश्चिमी चंपारण की रामनगर पुलिस ने फर्जी एडीएम होने के शक पर पकड़ा है। जिसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। युवक की पहचान हरीनगर शुगर मिल कॉलोनी निवासी जय शंकर झा के रूप में हुई है। इस सबंध में बताया गया कि मंगलवार को जय शंकर झा भारत सरकार और अपर कलेक्टर का बोर्ड लगी कार से एसडीपीओ कार्यालय पहुंचा। और कहा कि वो एएसपी से मिलना चाहता था। लेकिन वहां एएसपी नहीं मिले। जिसके बाद वो युवक रामनगर थाना पहुंच गया।

थानाध्यक्ष ललन कुमार को उसने बताया कि मैं यूपी के लखीमपुर खीरी में एडीएम हूं। किसी गांव में जाने की बात कहकर थानाध्यक्ष से पुलिस एस्कोर्ट की मांग की।बातचीत में थानाध्यक्ष को उसके एडीएम होने की बात पर शंका हुई। जिसके बाद उन्होंने उससे सबंधित प्रमाण की मांग कर दी। युवक ने उनको एक आई कार्ड दिखाया। जिस पर उसका नाम और पदनाम में एडीएम लिखा हुआ था।

ये भी पढ़ें:इंश्योरेंस क्लेम लेने लिए सड़क हादसों की साजिश; 347 लोगों ने फर्जी केस कराए
ये भी पढ़ें:बिहार में फर्जी IPS के बाद नकली IAS, रिसॉर्ट में VIP सुविधा की कर रहा था डिमांड
ये भी पढ़ें:फर्जी IPS के बाद नकली दारोगा, चुनाव में भी करता था ड्यूटी; पत्नी को भी ठगा

आई कार्ड फर्जी प्रतीत होने के बाद पुलिस ने उसको हिरासत में ले लिया। जिसके बाद उसने ज्वाइनिंग आदि से सबंधित अन्य कागजात भी दिखाए। जिसकी जांच की जा रही हैं। पुलिस की मानें तो प्रथम दुष्टया सभी कागजात फर्जी प्रतीत हो रहे हैं।वहीं पुलिस ने अपर कलेक्टर का बोर्ड लगी गाड़ी को भी जब्त किया है। जिसकी जांच की जा रही है।

गाड़ी युवक के पिता अभय कुमार झा की बताई जा रही है। जो हरीनगर शुगर मिल में केन विभाग में पदाधिकारी है। थानाध्यक्ष ललन कुमार ने कहा कि युवक से पूछताछ की जा रही हैं। उसके द्वारा दिये गये कागजों का सत्यापन कराया जा रहा हैं। जांच पूरी होने के बाद इस सबंध में आगे की कारवाई की जाएगी