कार पर भारत सरकार का बोर्ड, एसओ से मांगी पुलिस एस्कॉर्ट; बिहार में फर्जी ADM की ऐसे खुली पोल
पश्चिमी चंपारण के रामनगर थाना पुलिस ने फर्जी एडीएम को हिरासत में लिया है। जो खुद को लखीमपुर खीरी का अपर जिला मजिस्ट्रेट बता रहा था। पुलिस से उसने गांव जाने के लिए एस्कॉर्ट भी मांगी थी। जिसके बाद उस पर पुलिस को शक हुआ।

पश्चिमी चंपारण की रामनगर पुलिस ने फर्जी एडीएम होने के शक पर पकड़ा है। जिसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। युवक की पहचान हरीनगर शुगर मिल कॉलोनी निवासी जय शंकर झा के रूप में हुई है। इस सबंध में बताया गया कि मंगलवार को जय शंकर झा भारत सरकार और अपर कलेक्टर का बोर्ड लगी कार से एसडीपीओ कार्यालय पहुंचा। और कहा कि वो एएसपी से मिलना चाहता था। लेकिन वहां एएसपी नहीं मिले। जिसके बाद वो युवक रामनगर थाना पहुंच गया।
थानाध्यक्ष ललन कुमार को उसने बताया कि मैं यूपी के लखीमपुर खीरी में एडीएम हूं। किसी गांव में जाने की बात कहकर थानाध्यक्ष से पुलिस एस्कोर्ट की मांग की।बातचीत में थानाध्यक्ष को उसके एडीएम होने की बात पर शंका हुई। जिसके बाद उन्होंने उससे सबंधित प्रमाण की मांग कर दी। युवक ने उनको एक आई कार्ड दिखाया। जिस पर उसका नाम और पदनाम में एडीएम लिखा हुआ था।
आई कार्ड फर्जी प्रतीत होने के बाद पुलिस ने उसको हिरासत में ले लिया। जिसके बाद उसने ज्वाइनिंग आदि से सबंधित अन्य कागजात भी दिखाए। जिसकी जांच की जा रही हैं। पुलिस की मानें तो प्रथम दुष्टया सभी कागजात फर्जी प्रतीत हो रहे हैं।वहीं पुलिस ने अपर कलेक्टर का बोर्ड लगी गाड़ी को भी जब्त किया है। जिसकी जांच की जा रही है।
गाड़ी युवक के पिता अभय कुमार झा की बताई जा रही है। जो हरीनगर शुगर मिल में केन विभाग में पदाधिकारी है। थानाध्यक्ष ललन कुमार ने कहा कि युवक से पूछताछ की जा रही हैं। उसके द्वारा दिये गये कागजों का सत्यापन कराया जा रहा हैं। जांच पूरी होने के बाद इस सबंध में आगे की कारवाई की जाएगी