रेल परिक्षेत्र समेत सभी ट्रेनों में बढ़ाई गई चौकसी
नरकटियागंज, हिसं में रेल पुलिस ने चौकसी बढ़ा दी है। आरपीएफ और जीआरपी के जवानों को जंक्शन और ट्रेनों पर तैनात किया गया है। यात्रियों और उनके सामान की जांच की जा रही है। सभी स्टेशनों पर सुरक्षा बढ़ाई गई...

नरकटियागंज, हिसं। रेल पुलिस रेल परिक्षेत्र में चौकसी बढ़ा दी गई है। आरपीएफ व जीआरपी द्वारा नरकटियागंज जंक्शन समेत इस रेलखंड से गुजरने वाली सभी ट्रेनों में काफी चौकसी बरती जा रही है। रेल थानाध्यक्ष राजकुमार ने बताया कि रेल पुलिस के जवानों को ट्रेनों समेत इस रेलखंड के सभी स्टेशनों पर तैनात किया किया गया है। उन्होंने बताया कि जंक्शन पर आने वाले यात्रियों पर निगरानी रखी जा रही है। विभागीय आदेश पर रेल परिक्षेत्र में सतर्कता बढ़ा दी गई है। सुरक्षा कर्मियों को जंक्शन से गुजरने वाले सभी ट्रेनों के साथ यात्रियों के सामानों की जांच करने के लिए निर्देशित किया गया है तथा जंक्शन पर आने जाने वाले लोगों पर भी नजर रखी जा रही है।
उन्होंने बताया कि वाल्मीकिनगर से लेकर बेतिया, नरकटियागंज, गौनाहा एवं सिकटा रेलखंड में यात्रियों की निगरानी की जा रही है। इस दौरान नरकटियागंज जंक्शन के विभिन्न प्लेटफार्म तथा रेल परिक्षेत्र, जंक्शन समेत तमाम जगहों पर जांच पड़ताल तेज कर दी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।