Unnao Villagers Allege Corruption Against Panchayat Head and Secretary ग्रामीणों ने की गांव में घालमेल की शिकायत, Unnao Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsUnnao NewsUnnao Villagers Allege Corruption Against Panchayat Head and Secretary

ग्रामीणों ने की गांव में घालमेल की शिकायत

Unnao News - उन्नाव के ग्राम पंचायत बंड हमीरपुर के लगभग 50 ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट में संयुक्त मजिस्ट्रेट को शिकायत पत्र दिया। ग्रामीणों ने प्रधान और सचिव पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने बताया कि 2021...

Newswrap हिन्दुस्तान, उन्नावTue, 6 May 2025 11:06 PM
share Share
Follow Us on
ग्रामीणों ने की गांव में घालमेल की शिकायत

उन्नाव। सिकंदरपुर कर्ण की ग्राम पंचायत बंड हमीरपुर के लगभग आधा सैकड़ा ग्रामीण मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे। जहां संयुक्त मजिस्ट्रेट को हलफनामे के साथ दिए गए शिकायती पत्र में ग्राम प्रधान व सचिव पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए। ग्राम पंचायत बंड हमीरपुर निवासी शिकायतकर्ता अजय कुमार तिवारी की अगुवाई में पहुंचे ग्रामीणों ने शिकायती पत्र में बताया कि प्रधान व सचिव ने मिलकर हमारे गांव में घालमेल किया है।वर्ष 2021 से अब तक कराये गए कामों में भ्रष्टाचार किया गया है। जिसमें मानकविहीन इंटरलाकिंग, जागेश्वर निवासी शंकर खेडा को दूसरी बार कालोनी दी गई। अंत्येष्टि स्थल को गलत तरीके से बनवाया।

बंड हमीरपुर पचोड्डा सराय के बीच में खरिकहा मंदिर के पास 200 पेड़ बंजर भूमि में लगे थे जिनको बेच दिया गया। जितने शौचालय बने थे उन्ही लाभार्थियों को दोबारा दे दिये गये। खरिकहा मन्दिर के पास तालाब बना उसमें केवल दो दिन काम चला और प्रधान व सिकरेटी ने मिलकर सारा धन निकाल लिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।