राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता को लेकर बैठक
Unnao News - उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा 10 मई को उन्नाव में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। बैठक में न्यायाधीश वाणी रंजन अग्रवाल ने विवादों के सुलह समझौते के माध्यम से निस्तारण पर जोर...

उन्नाव। उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जनपद न्यायाधीश के निर्देशों के अनुपालन में 10 मई को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों का निस्तारण सुनिश्चित कराने के लिए मंगलवार को अपर जिला जज मनीष निगम द्वारा जनपद न्यायालय के केंद्रीय सभागार में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता जनपद न्यायाधीश वाणी रंजन अग्रवाल द्वारा किया गई। जनपद न्यायाधीश द्वारा बैठक में आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाये जाने के बारे में उपस्थित पदाधिकारियों के साथ विचार विमर्श किया गया। लोक अदालत के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि लोक अदालत के आयोजन का मुख्य उद्देश्य विवादों को सुलह समझौते के माध्यम से निस्तारण कराये जाने के लिये वैकल्पिक मंच प्रदान करना है।
लोक अदालत में उत्तराधिकार से संबंधित सिविल वाद, राजस्व संबंधी वाद, श्रम संबंधी वाद, भूमि अधिग्रहण संबंधी मामले, आपदा राहत वाद, आयकर वाद, यातायात चालानी वाद, बैंक ऋण वसूली से सम्बंधित वाद, प्री-लिटिगेशन वाद, बैंक रिकवरी, एन0आई0एक्ट, मोटर दुर्घटना प्रतिकर वाद, पारिवारिक एवं वैवाहिक मामले, नगर निगम/ नगर पालिका अधिनियम, उपभोक्ता फोरम वाद से संबंधित मामले, विद्युत एवं जल कर से संबंधित मामले तथा सभी प्रकार के शमनीय प्रकृति के आपराधिक मामलों का निस्तारण अंतिम रूप से कराया जा सकता है, इसके विरूद्ध कोई अपील योजित नही होती है। लोक अदालत के माध्यम से वादों का शीघ्र निस्तारण हो जाता है। जिससे आम जनमानस को सस्ता व सुलभ न्याय प्राप्त होता है। ऐसे में लोगों को अधिक से अधिक संख्या में जागरूक करना चाहिए। बैठक में अपर जिला जज/नोडल अधिकारी ममता सिंह, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट भव्या तिवारी के साथ समस्त न्यायिक मजिस्ट्रेट अधिकारीगण उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।